Home मध्यप्रदेश KATNI मैरिज गार्डन एवं होटल संचालकों की थाना कुठला में पुलिस द्वारा ली गई बैठक

KATNI मैरिज गार्डन एवं होटल संचालकों की थाना कुठला में पुलिस द्वारा ली गई बैठक

0

पुलिस अधीक्षक कटनी श्री सुनील कुमार जैन ( भारतीय पुलिस सेवा ) के निर्देशन में गत दिवस थाना कुठला में मैरिज गार्डन संचालकों एवं होटल लॉज संचालकों की बैठक का आयोजन किया गया। पुलिस द्वारा आयोजित बैठक में होटल राधिका के सुरेश गुप्ता, होटल राज पैलेस के सुनील रांधेलिया एवं मदन दुबे, होटल साल्या के प्रेम शंकर राय एवं अमित दुबे, होटल इंडिया के रवि मोहन श्रीवास्तव एवं सतीश श्रीवास्तव, जयसवाल रेस्टोरेंट के अभिनव, दर्पण लॉज के विकास सुले, होटल सूर्या के सुशील जैन होटल श्रेणी के प्रथम गुप्ता, आदर्श लान के कृष्णा जयसवाल, होटल मधुर प्रेम के प्रेम शंकर राय एवं संतोष पाल उपस्थित हुए। बैठक में थाना प्रभारी कुठला टी.आई. अरविंद जैन ने पुलिस अधीक्षक कटनी श्री सुनील कुमार जैन द्वारा दिए गए निर्देश बैठक में उपस्थित मैरिज गार्डन एवं होटल संचालकों एवं मैनेजर को बताए गए। सर्वप्रथम पुलिस द्वारा बताया गया कि शादी के आयोजन में वर या वधू पक्ष के द्वारा कार्यक्रम में लाये गए सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रुपए के बैग चोरी होने की घटनाएं होती है, जिसमें अपराधियों की गैंग चोरी करने के लिए बाहर से आकर सक्रिय रहती है तथा शादी समारोह में सोने चांदी एवं नकदी के बैग चोरी किए जाने की वारदात में छोटे नाबालिक बच्चों का उपयोग भी किया जाता है । मैरिज गार्डन एवं होटल संचालकों को चाहिए कि वह एवं वधू पक्ष पक्षों को भलीभांति अपने सोने चांदी एवं नकदी के बैक को सुरक्षित रखे जाने की समझाइश दें एवं प्रत्येक मैरिज गार्डन एवं होटल संचालक को नाइट विजन की सुविधा के हाई रेजोल्यूशन वाले सीसीटीवी कैमरे प्रवेश एवं निर्गम द्वार सहित संपूर्ण परिसर में लगाया जाना अनिवार्य होगा। साथ ही विवाह समारोह के दिन सुरक्षा गार्ड भी लगाए जाएं। मैरिज गार्डन एवं होटल में पर्याप्त अग्निशमन उपकरण वैधता तिथि सहित रखे जाएं। मैरिज गार्डन एवं होटल में विवाह समारोह के आयोजन के दौरान यह सुनिश्चित किया जाए कि मेन रोड पर किसी तरह की यातायात जाम की समस्या ना हो, पार्किंग एवं यातायात व्यवस्था हेतु मैरिज गार्डन एवं होटल संचालकों को व्यवस्था देनी होगी। शादी समारोह में बजने वाले डीजे एवं एवं साउंड सिस्टम पर पुलिस ने नकेल कसी है, रात्रि 10:00 बजे के बाद तेज आवाज में डीजे अथवा साउंड सिस्टम बजते पाए जाने पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी द्वारा मैरिज गार्डन संचालकों को स्पष्ट बताया गया कि शादी समारोह स्थल एवं मैरिज गार्डन के आसपास रहने वाले लोगों को देर रात तक बजने वाले डीजे की तेज ध्वनि से परेशानी नहीं होनी चाहिए। इसके लिए सीधे-सीधे मैरिज गार्डन संचालक एवं होटल मालिक जिम्मेदार होगा। होटल एवं लाज संचालकों को बताया गया कि होटल एवं लॉज में रुकने वाले प्रत्येक व्यक्ति की जानकारी प्रत्येक दिवस पुलिस थाना में जमा कराना अनिवार्य होगा। जिसके लिए कुठला पुलिस द्वारा मोबाइल नंबर 9340486101 उपलब्ध कराया गया है जिस पर होटल एवं लाज संचालक थाने में आए बगैर रुकने वालों की जानकारी पुलिस को व्हाट्सएप पर उपलब्ध करा सकते हैं। मैरिज एवं होटल लॉज संचालकों ने पुलिस अधीक्षक कटनी श्री सुनील कुमार जैन ( भारतीय पुलिस सेवा ) द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन करने में अपना पूर्ण सहयोग एवं सहमति प्रदान की।

image 107

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version