कटनी। कलेक्टर अवि प्रसाद ने प्राचीन पुष्पावती बिलहरी में मकर संक्रांति के शुभ पर्व से शुरू हुये मेला, स्थल पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। श्री प्रसाद ने यहां के प्राचीन और पौराणिक महत्व के गया कुंड पहुंचकर शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर हवन किया।
श्री प्रसाद ने साधु -संतों और तपस्वियों से भेंट कर जिले की खुशहाली और समृद्धि का आशीर्वाद लिया। कलेक्टर ने ऐतिहासिक महत्व सहित धर्म और अध्यात्म से सराबोर तपोभूमि बिलहरी का धार्मिक व पुरातात्विक नजरिए से समग्र विकास के स्वरूप पर संतो से सार्थक सुझाव प्राप्त किया।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने बिलहरी के पुरावैभव को बयां करती, यहां की समृद्ध ,पुरातात्विक धरोहरों और धार्मिक स्थलों पर भविष्य में विकास के स्वरूप पर संतों से गहन चर्चा की। संतो ने कलेक्टर श्री प्रसाद को इस स्थान की प्राचीनता और प्रतिदिन सवा मन सोने का दान करने वाले यहां के दानवीर राजा कर्ण की महानता सहित यहां के पत्थर शिल्प और मूर्तियों की समृद्ध विरासत को सहेजने जैसे विषय पर चर्चा की और कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
इस दौरान मृदुल द्विवेदी ,सरपंच खुशबू सोनी, जनपद सदस्य संतोष माझी,सरपंच सुनहाई अजय पप्पू मिश्रा, सीईओ जनपद पंचायत रीठी ज्ञानेंद्र कुमार मिश्रा सहित नायब तहसीलदार और अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने यहां मेला घूमने आने वाले ग्रामीणों की सुविधा के लिए मेला परिसर में ग्राम पंचायत द्वारा हैंडपंप की व्यवस्था और शौचालय निर्माण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि यहां आने वाले ग्रामीणों के लिए सुविधाओं में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। इस बात का ध्यान रखते हुए समुचित प्रबंध और व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए