कटनी – कुठला थानान्तर्गत पुरैनी आजाद नगर में आग लगने से चंदा बाई कोल के क्षतिग्रस्त मकान और जलकर नष्ट हुई गृहस्थी के समान के लिए कलेक्टर अवि प्रसाद की पहल पर 37 हजार रूपये का आर्थिक अनुदान मंजूर किया गया है।
कलेक्टर श्री प्रसाद की संवेदनशीलता और गरीबों तथा जरूरतमंद व्यक्तियों की मदद के उनके भाव और प्रशासनिक स्तर पर प्रभावित व्यक्ति की हर संभव सहायता करनें का शुक्रवार को फिर से एक मामला सामने आया। जिसमें ग्राम पुरैनी के आजाद नगर निवासी चंदाबाई पति स्वर्गीय जियालाल कोल के घर में 12 जनवरी को लगी आग से गृहस्थी का साामान जलकर नष्ट हो गया था। कलेक्टर श्री प्रसाद के इस मामले के संज्ञान में आते ही त्वरित रूप से तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव नगर को कार्यवाही के निर्देश दिए थे।
कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश के बाद पूरी सक्रियता से तहसीलदार श्री श्रीवास्तव ने स्थल पहुंचकर मौका पंचनामा बनवाया। पटवारी की जांच प्रतिवेदन अनुसार ग्राम पुरैनी अंतर्गत आजाद नगर स्थित चंदाबाई के मकान में अज्ञात कारणों से आग लगने से 2 कमरे का पूरा छप्पर, गृहस्थी का सामान, चंदाबाई की बैंक पासबुक नष्ट हो गई। इसलिए आर्थिक अनुदान हेतु पुत्री ज्योति कोल की बैंक पास बुक की छायाप्रति ली गई। राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 मे वर्णित प्रावधानों के अनुरूप चंदाबाई की सहमति पर उसकी बेटी ज्योति कोल के बैंक खाते में 37 हजार रूपये की राशि अंतरित की जायेगी। साथ ही प्रभावित परिवार को राशन सामग्री भी प्रदान की गई।