Home विन्ध्य प्रदेश Rewa Jawa News: बैसाखी के सहारे चल रहे शास.मॉडल उच्च.मा.विद्यालय ममेड़ी जवा में गंदगी का आलम।

Jawa News: बैसाखी के सहारे चल रहे शास.मॉडल उच्च.मा.विद्यालय ममेड़ी जवा में गंदगी का आलम।

0
Jawa News: बैसाखी के सहारे चल रहे शास.मॉडल उच्च.मा.विद्यालय ममेड़ी जवा में गंदगी का आलम।
The Khabardar News

पुताई एवं बिजली फिटिंग के नाम पर लाखों की निकाली गई राशि, 15 प्रतिशत तक नही हुआ कार्य, संबंधित विभाग देखकर कर रहा अनदेखा।

   जवा
/ मामला रीवा जिले के संकुल सितलहा अंतर्गत शास. मॉडल उच्च मा.विद्यालय ममेड़ी जवा का है जहा पर देखा जा सकता है कि विद्यालय कंपाउंड में, विद्यालय के अंदर गंदगी का आलम है कभी साफ सफाई का नामोनिशान नही है कहने को तो मॉडल स्कूल है लेकिन वहा पर मॉडल जैसे कोई कार्य नही दिख रहा है। जो आये दिन प्रभारी प्राचार्य पीके द्विवेदी के उदाशीनता का शिकार होता जा रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये स्कूल प्रभारी प्राचार्य पीके द्विवेदी के सहारे चल रही है जो वर्तमान में शासकीय कन्या विद्यालय जवा में पदस्थ है जो कभी विद्यालय नही आते है कभी का भार आते है और अपने चहेते से रजिस्टर लेकर एक साथ हस्त्ताक्षर कर के चलते बनते है जिसका पूर्व में खबरों के माध्यम से प्रकाशन भी किया गया। लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा ध्यान नही दिया गया। बैसाखी के सहारे विद्यालय चलने से कभी साफ सफाई नही होती है और इस शिक्षा के मंदिर में प्रतिदिन सैकड़ो छात्र/छात्राये इस गंदगी में पढ़ने को मजबूर है।
बताया जाता है कि उक्त स्कूल में ठेकेदार के द्वारा पुताई, लाइट फिटिंग के नाम पर लगभग 7 लाख से 8 लाख के बीच राशि भी निकाल ली गयी लेकिन पुताई के नाम पर सिर्फ सामने के कुछ हिस्से पर और अंदर के कुछ हिस्सों में किया गया है। जहा पर देखा जा सकता है कि लाइट के तार लटक रहे है जो दुर्घटना को आमंत्रण दे रहे। लेकिन प्रभारी प्राचार्य  एवं जवा में बैठे जिम्मेदार अधिकारियों के सह पर कार्य न कराकर राशि पर लीपापोती करने की कोशिश की जा रही।
शासन द्वारा स्कूल के लिए सीसीटीवी कैमरे तो दिए गए है परंतु लाइट की फिटिंग नही होने से कबाड़ में पड़े हुए है। जिसके लिए अभिभावकों एवं ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर एवं जिला सीईओ का ध्यान आकृष्ट कराना चाह रहे है कि उक्त मामले की जांच कराकर दोषी अधिकारी एवं ठेकेदार पर कार्यवाही की जाय।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version