ThekhabardarHindi news (हिंदी समाचार) website, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. The Khabardar News पर पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें
बितरण केंद्र जबा के शिवपुर निबासी ठाकुर प्रसाद पाण्डे, रामपति पांडे, शांति उपाध्याय खोहा सुरेश कुशबाहा खोहा द्वारा पंप का बिल न जमा करने पर कुर्की कायर्वाही सहायक अभियंता पदेन तहसील दार जबा विनोद कुमार, उमेश द्विवेदी कनिष्ठ अभियंता जबा, सुधीर कुमार मिश्र परीक्षण सहायक उपसंभाग जबा, एडवोकेट रामकुशल मिश्र, रत्नाकर सिंहअमित पांडेयके द्वारा की गई कुल राशि2,लाख 25हजार रुपए रही। रोचकपहलू तो यह रहा कि रामपति पांडेय ने लिखित रूप से20मार्च तक1लाख11हजार रुपए जमा करने का सहमति पत्र दिया, वही शांति उपाध्याय का मोटर पम्प जला होने के कारण मौके पर नहीं मिला उनके पुत्र अनुरूद्ध उपाध्याय को 7 दिन का समय दिया गया है वहीं सुरेश कुशबाहा खोहा मौके पर नही मिले उनकी पत्नी भी उन्हें ढूढ़ने का अभिनय करते हुए मौके से चली गई, वही पर उपस्थित अन्य लोगो के सामने पंचनामा तैयार किया गया व 2दिन का समय दिया गया ह ।यदि समय सीमा पर राशि नहीं जमा की जाती हैं तो चल व अचल संपत्ति कुर्क की जाएगी।