Home विन्ध्य प्रदेश Rewa JAWA NEWS नाष्टिगवा गांव में दबंगो ने पीड़ित की 20 डिसमिल जमीन में कब्जा कर बनाया लैट्रिन बाथरूम

JAWA NEWS नाष्टिगवा गांव में दबंगो ने पीड़ित की 20 डिसमिल जमीन में कब्जा कर बनाया लैट्रिन बाथरूम

0
image 99

तहसीलदार के बेदखली आदेश के बाद भी पनवार पुलिस नही कर रही कार्यवाही। पनवार थाना प्रभारी के कार्यशैली पर लगातार लग रहा प्रश्नचिन्ह।जन सुनवाई में पीड़ित ने कलेक्टर रीवा से न्याय की लगाई गुहार।

रीवा जिले जवा तहसील अंतर्गत नाष्टिगवा गांव का है जहा पर परिवार के ही दबंग लोगो ने पीड़ित राजबहोर यादव की 20 डिसमिल जमीन में कब्जा कर उस पर लैट्रिन बनवाकर कब्जा किया गया है जब पीड़ित के द्वारा इसका विरोध किया गया तो दबंगो परिवार वालों ने मारने की धमकी दी। जिसकी शिकायत पीड़ित ने पनवार थाने में करने गया तो आवेदन ले लिया गया लेकिन कार्यवाही नही की जा रही है। आरोप ये भी है कि दबंगो के साथ कुछ राजनीतिक लोगों एवं पनवार पुलिस का संरक्षण प्राप्त है जिस बजह से उनके हौशले बुलंद है और गरीब राजबहोर यादव तहसील कार्यालय, थाना और कलेक्टर कार्यालय रीवा का चक्कर लगा रहा है लेकिन बेदखली की कार्यवाही नही हो रही है। जबकि जवा तहसीलदार ने बेदखली आदेश पारित कर थाना पनवार को प्रतिलिपि प्रेषित किया गया है कि बेदखली करायी जाय जिनके आदेश को लेकर जब पीड़ित पनवार थाने पहुचा तो उसे वहा से भगा दिया गया। जिस कारण से पीड़ित युवक डरा सहमा हुआ है  लेकिन पनवार थाना प्रभारी के द्वारा ध्यान नही दिया जा रहा है। इस संबंध में जब पनवार थाना प्रभारी महेंद्र सिंह बघेल को फोन लगाया जाता है तो उनके द्वारा किसी का फोन नही उठाया जाता है जिसके लिए लोगो को थाने का चक्कर लगाना पड़ता है फिर भी मुलाकात नही हो पाती। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि गरीब आम जनमानस अपनी समस्या सुनाए तो सुनाए किसे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version