Home विन्ध्य प्रदेश Rewa JAWA NEWS अधिवक्ता संघ जवा के क्रमिक धरने पर पहुचे जिला कार्यकारी अध्यक्ष गिरीश सिंह,दिये समर्थन

JAWA NEWS अधिवक्ता संघ जवा के क्रमिक धरने पर पहुचे जिला कार्यकारी अध्यक्ष गिरीश सिंह,दिये समर्थन

0

जवा/अपनी छः सूत्रीय मांगों को लेकर अधिवक्ता संघ जवा के द्वारा विगत 23 दिनों से क्रामिक धरना प्रदर्शन किया जा रहा है जिसमे अधिवक्ता संघ की प्रमुख मांगो में जवा को नगरपरिषद बनाया जाय, जवा में सिविल कोर्ट की स्थापना, एसडीएम कोर्ट की पदस्थापना के साथ नियमित अनुविभागीय अधिकारी की पद स्थापना, जवा में सिविल अस्पताल के साथ साथ जवा में कृषि उपज मंडी एवं उप पंजीयक कार्यालय खोले जाने को लेकर क्रमिक धरना प्रदर्शन किया जा रहा है    
             लेकिन शासन प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा ध्यान नही दिया जा रहा है जिसके समर्थन में आज कांग्रेस के जिला कार्यकारी अध्यक्ष गिरीश सिंह ने अधिवक्ता संघ जवा के धरना प्रदर्शन में पहुचकर अधिवक्ताओं के मांगो को लेकर जायज बताते हुए समर्थन दिए। उस दौरान ने कहा कि आपके जायज मांगो का समर्थन करते है यदि मेरी सरकार होती तो समस्या का समाधान तत्काल किया जाता।

image 178


उन्होंने कहा कि जनहित की मांगों में क्षेत्र के जनता को आगे आना चाहिए मै अधिवक्ता संघ के साथ सदैव साथ खड़ा रहूंगा।
बताया जाता है कि पिछले वर्ष भी इन्ही सभी मांगो को लेकर व्यापार मंडल जवा और अधिवक्ता संघ के संयुक्त तत्वाधान में 84 दिन का क्रमिक धरना प्रदर्शन किया गया था और स्थानीय विधायक दिव्यराज सिंह और रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा के आश्वासन के बाद धरने को समाप्त किया गया था लेकिन 1 वर्ष बीतने के बावजूद भी एक भी मांग को पूरा नही किया गया, सिर्फ झूठे आश्वासन दिया गया थावही अधिवक्ता संघ का कहना है कि इस बार जब तक मांगे पूर्ण नही होगी तब तक अनवरत क्रमिक धरना जारी रहेगा और समय आने पर उग्र आंदोलन व भूख हड़ताल भी किया जाएगा।


            इस मौके पर प्रमुख रूप से   कांग्रेस के जिला कार्यकारी अध्यक्ष गिरीश सिंह, एडवोकेट रुद्र प्रताप तोमर,अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष शिव कुमार मिश्रा, पूर्व अधिवक्ता संघ अध्यक्ष शिवमणि त्रिपाठी,एडवोकेट वीके पांडेय, कांग्रेस नेता तरुणेंद्र द्विवेदी, राजनाथ जैसवा, उपाध्यक्ष अभिलाष त्रिपाठी,सचिव राधेश्याम तिवारी, सह सचिव श्रवण चौरसिया, कोषाध्यक्ष रामरतन गुप्ता, व्यापार मंडल जवा अध्यक्षक दिनेश गुप्ता,रमेश द्विवेदी, रामचंद्र मिश्रा,एडवोकेट महेंद्र प्रताप सिंह, कमल मिश्र, एडवोकेट केशव सिंह, एडवोकेट केके तिवारी, कमल चंद्र मिश्रा, एडवोकेट बृजेश द्विवेदी मोहम्मद कादिर, एडवोकेट कौशलेश सिंह, एडवोकेट सिद्धनाथ यादव सहित कई लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version