जवा जनपद के सहायक यंत्री आरपी त्रिपाठी जब से जनपद में पदस्थ हुए तब से खुल्लम खुल्ला कमीशन का खेल चल रहा है बिना कमीसन के कोई भी कार्य को मंजूरी नही दे रहें हैं वही खास तौर पर जिन ग्राम पंचायतों में हरिजन आदिवासी सरपंच है वहा क्षेत्रीय होने की धौंस भी दिखा कर कमीसन के लिए परेशान करने की बात समाने आई है आपको बता दे कि जवा तहसील के समाजसेवी लालजी सिंह ने सहायक यंत्री आरपी त्रिपाठी पर आरोप लगाते हुऐ कहा कि जब से आरपी त्रिपाठी पदस्थ हुए हैं तब से पंचायतों के सरपंचों को कमीशन के लिए नाजायज दबाव बना रहे हैं वही कमीसन की उगाही के लिए एजेंट भी रखे हुए हैं जो पंचायतों में सहायक यंत्री के हिस्से की उगाही करते फिर रहे हैं वही जिन ग्राम पंचायतों के सरपंच द्वारा कमीशन सहायक यंत्री को पहुंचा देते हैं वहा घटिया कार्य को भी टीएस कर मंजूरी देने में कोई परहेज नहीं करते हैं वही सहायक यंत्री द्वारा जवा जनपद को पूरी तरह वसूली का अड्डा बना दिया गया है वही श्री सिंह ने बताया की सहायक यंत्री आरपी त्रिपाठी जवा जनपद अंतर्गत की ग्राम पंचायत के निवासी हैं जिसका वो फायदा उठाने में पूरी तरह लगे हुए हैं वही उनके चहेते एजेंट लोग ग्राम पंचायतों के सरपंचों से कमीशन की खुली मांग कर रहे हैं बिना कमीशन के ग्राम पंचायत का टीएस सहायक यंत्री द्वारा नही किया जा रहा है तथा कई ग्राम पंचायतों के सरपंचों को सहायक यंत्री द्वारा परेशान करने का काम किया जा रहा है वही कई ग्राम पंचायत में घाटियां निर्माण कार्य को कमीशन मिलने पर सहायक यंत्री को कार्य की सही गुणवत्ता बताने में हिचक नहीं रहे हैं वही कई ग्राम पंचायत के सरपंच जिला सीइओ और जिला कलेक्टर से सहायक यंत्री के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर जवा जनपद से हटाने की मांग की है