मोहर्रम पर्व को दृष्टिगत रखते हुये त्योहार को शांति पूर्वक सौहर्दपूर्ण वातावरण मे सम्पन्न कराये जाने हेतु आज दिनांक 24-7-23 केा पुलिस अधीक्षक जबलपुर, श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में एक फ्लैग मार्च थाना कोतवाली एवं हनुमानताल क्षेत्र में निकाला गया। फ्लेैग मार्च में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमति प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.) , नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री प्रभाात शुक्ला, थाना प्रभारी कोतवाली श्री अनिल गुप्ता थाने के बल एवं पुलिस लाइन से प्रदाय अतिरिक्त बल के साथ मौजूद रहे। फ्लैग मार्च शाम 7 बजे कोतवाली थाने के सामने से प्रारम्भ होकर राजा रसगुल्ला, घोड़ा नक्कास मिलौनीगंज, वापस कोतवाली थाने के सामने से होता हुआ कमानिया गेट, बड़ा फुहारा, से पाण्डे चौक होते हुये बल्देव बाग चौक पर समाप्त हुआ।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर, श्री तुषार कांत विद्यार्थी ने कहा कि निकाले गये फ्लैग मार्च का उद्देश्य आम नागरिक अपने आपको सुरक्षित महसूस करें तथा मोहर्रम पर्व पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखना है। संस्कारधानीवासियो की सुरक्षा के लिये जबलपुर पुलिस सदैव तत्पर एवं प्रतिबद्ध है। असामाजिक तत्वों एवं गुण्डे बदमाशों के द्वारा यदि किसी भी प्रकार की कोई अनैतिक गतिविधि को अंजाम देने का प्रयास किया गया तो उसके विरूद्ध कड़ी से कड़ी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जायेगी, किसी को भी बख्शा नहीं जायेगा। फ्लैॅग मार्च में उपरोक्त अधिकारियो सहित जिला बल एवं विशेष सशस्त्र बल के लगभग 100 अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे ।