Home जुर्म JABALPUR NEWS बहन से प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या करने वाले भाई एवं चाचा 24 घंटे के अंदर पकड़े गये

JABALPUR NEWS बहन से प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या करने वाले भाई एवं चाचा 24 घंटे के अंदर पकड़े गये

0

थाना कटंगी में दिनॉक 6-5-23 की देर रात्रि राजघाट पौडी हिरण नदी पुल के पास शंकर मंदिर के पीछे एक व्यक्ति का शव पडे होने की सूचना पर पहुंची पुलिस को एक व्यक्ति मंदिर के पीछे मृत पडा था जिसके सिर मे चोट थी। राजेश सिंह ठाकुर उम्र 38 वर्ष निवासी राजघाट पौडी ने बताया कि राजा उर्फ कृष्णकांत ठाकुर उम्र 22 वर्ष निवासी भैरोघाट थाना बेलखेडा का उसका भांजा है जो 2 दिन पहले हमारे परिवार की शादी में आया था तभी से उसके घर पर रूका हुआ था। भांजा राजा ठाकुर का हमारे गॉव के हनुमत सिंह लोधी की लडकी से प्रेम सम्बंध था, राजा ठाकुर, हनुमत सिंह की बेटी से शादी करना चाहता था, लेकिन हनुमत के परिवार के लोग राजा ठाकुर से शादी नहीं कराना चाहते थे। इसी बात से लडकी का भाई राजुल लोधी तथा चाचा राघवेन्द्र सिंह लोधी राजा से रंजिश रखते थे। दिनॉक 6-5-23 को रात 9-30 बजे से 10 बजे के बीच भांजा राजा हिरण नदी पुल शंकर मंदिर के पास स्थित हनुमत सिंह के घर गया था, तभी राजुल लोधी एवं राजा ठाकुर मंे झूमाझटकी हो गयी, राघवेन्द्र ने राईजर पाईप से हमला कर राजा ठाकुर के सिर मे तथा राजुल लोधी ने पिस्टल से माथे में गोली मार दिया जिससे राजा ठाकुर गिर गया एवं राजा ठाकुर की मृत्यु हो गयी।
पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये राजुल लोधी एवं राघवेन्द्र लोधी के विरूद्ध धारा 302,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।
घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषारकांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) के निर्देश पर एसडीओपी पाटन सुश्री सारिका पाण्डे एफएसएल अधिकारी डॉक्टर नीता जैन मौके पर पहुंचे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषारकांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल, एसडीओपी पाटन सुश्री सारिका पाण्डे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कंटंगी श्री शिवमंगल सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी। गठित टीम द्वारा सरगर्मी से तलाश करते हुये आरोपी राजुल लोधी उम्र 20 वर्ष एवं राघवेन्द्र लोधी उम्र 35 वर्ष दोनों निवासी राजघाट पौडी कोे अभिरक्षा में लेते हुये आरोपियेां की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त देशी पिस्टल एवं राईजर पाईप जप्त करते हुये दोनों को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर दिनॉक 8-5-23 को मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया

image 70

जायेगा।

उल्लेखनीय भूमिका:- हत्या करने वाले आरोपियेां को 24 घटे के अंदर पकडने में थाना प्रभारी कटंगी श्री शिवमंगल सिंह, उप निरीक्षक पुष्पेन्द्र पटले, कमलेश मेश्राम, प्रधान आरक्षक उदय प्रताप सिंह, कमलेश की सराहनीय भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version