ईद-उल-जुहा, गुरूपूर्णिमा पर्व एवं श्रावण माह में निकाली जाने वाली कांवण यात्रा एवं झण्डा जुलूस तथा शिव शाही यात्रा को दृष्टिगत रखतें हुये दिये व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश, लगातार हो रही बारिश को दृष्टिगत रखते हुये जल प्लावन की स्थिति निर्मित होने पर आपात कालीन परिस्थितियों से निपटने हेतु किया निर्देशित
ईद-उल-जुहा, गुरूपूर्णिमा पर्व एवं श्रावण माह में निकाली जाने वाली कांवण यात्रा एवं झण्डा जुलूस तथा शिव शाही यात्रा को दृष्टिगत रखतें हुये पुलिस कंट्रोलरूम जबलपुर में आज दिनॉक 27-6-23 को पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) के द्वारा जोनल पुलिस अधीक्षक श्री आशीष खरे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमती प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (दक्षिण) श्री संजय कुमार अग्रवाल की उपस्थिति में ली गई। बैठक में जिले पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारी उपस्थित रहे।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियो को निर्देशित करते हुये कहा कि आप सभी अपने क्षेत्र मे लगातार भ्रमण करें इससे आपको महत्वपूर्ण सूचनायें प्राप्त होंगी जो शांति एंव कानून व्यवस्था बनाये रखने में काफी उपयोगी होगी।
ईदगाहों एवं मस्जिदो मे जहॉ नमाज होनी है, नगर निगम से चर्चा कर साफ सफाई एवं यदि आवश्यक समझते है तो आवश्यकतानुसार बैरेकेटिंग कराया जाना सुनिश्चित करें ।
श्रावण मास में कांवड यात्रायें एवं झण्डा जुलूस निकाले जावेंगे जिसे ध्यान मे रखते हुये विशेष सतर्कता बरतें। मार्ग में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हों सुनिश्चित करें, साथ ही रात्रि में धार्मिक स्थलों की हर घंटे चैकिंग की जाये।
एैसे समय में कुछ असामाजिक तत्व सक्रीय रहते है, जो व्यवधान उत्पन्न करने का प्रयास करते है, अपने सूचनातंत्र को सक्रीय करते हुये एैसे लोगो कों चिन्हित कर उनकी हर गतिविधि पर लगातार निगाह रखी जाये, आवश्यक समझते हैं तो तत्काल प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाये।
छोटी से छोटी घटना की भी जानकारी लगने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर वैधानिक कार्यवाही करें, हमारी कार्यवाही निश्पक्ष होना चाहिये हमारा प्रमुख उद्देश्य शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखना है इसमे किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं होना चाहिये। वाहनों मे बलवा ड्रिल सामाग्री, टीयर गैस, वीडियो कैमरा, पेंट-ब्रश, आदि सामाग्री आवश्यक रूप से रखें, साथ ही शासकीय वाहन का पीए सिस्टम चालू हालत मे हो, सुनिश्चित करें।
इसके साथ ही आपने लगातार हो रही बारिश को दृष्टिगत रखते हुये जल प्लावन, रिपटा, पुल, पुलिया, आदि पर बारिश का पानी आने व अन्य आपात कालीन परिस्थितियों से निपटने हेतु निर्देशित किया कि जल भराव के सम्भावित क्षेत्रों मे लगातार भ्रमण सुनिश्चित करें, जल प्लावन की स्थिति निर्मित होने पर कन्ट्रोलरूम को तत्काल अवगत कराते हुये नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत व ग्राम पंचायत से समन्वय स्थापित कर व्यवस्था बहाल कराया जाना सुनिश्चित करें। थाने में पर्याप्त मात्रा में हवा से भरे हुये ट्यूब, रस्सा, बांस, टार्च, उपलब्ध होना सुनिश्चित करें। स्थानीय तैराकों से सतत सम्पर्क रखें, ताकि आवश्यकता पडने पर उनकी तत्काल मदद ली जा सके। थाना क्षेत्र में रिपटे पुल/पुुलिया मार्ग पर जल प्लावन की स्थिति निर्मित होने पर तत्काल मार्ग बंद कर आवश्यक स्टॉपर एवं बैरिकेटिंग की जाकर सांकेतिक फ्लैक्स लगायें, तथा आने जाने वालों को परिवर्तित मार्गांे से जाने हेतु सूचित किया जाये। ग्राम सरपंचों से चर्चा कर एैसे गॉव जिनमें जलभराव की स्थिति निर्मित हो सकती है, उन गॉवों में निवास करने वाले बीमार, अत्याधिक बुजुर्ग, गर्भवती महिला को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कराया जाये । थाना क्षेत्र के शासकीय स्कूल एवं ग्राम पंचायत/सामुदायिक आदि भवनो को चिन्हत कर रखा जाये ताकि गॉव/कस्बे में अधिक जल भराव की स्थिति निर्मित होने पर गॉव/कस्बे के लोगों को शिफ्ट कराया जा सके।