10 किलो गांजा कीमत लगभग 2 लाख रूपये का एवं 1 मोबाइल, नगद 500 रूपये तथा जुपिटर वाहन जप्त
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को मादक पदार्थो की तस्करी मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है ।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर श्री प्रदीप कुमार शेण्डे एवं नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में थाना रांझी की टीम द्वारा 10 किलो ग्राम गांजा कीमती लगभग 2 लाख रूपये के साथ आरोपी को रंगे हाथ पकडा गया है।
थाना प्रभारी रांझी श्री सहदेव राम साहू ने बताया कि दिनंाक 20-5-23 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि गांधी ग्राउण्ड सामुदायिक भवन के पीेछे व्हीकल स्टेट में एक लड़का उम्र लगभग 19-20 वर्ष का स्कूटी से आने वाला है जो अधिक मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा बेचने हेतु रखे है यदि तुरंत दबिश दी गयी तो रंगे हाथों पकडा जायेगा। सूचना पर एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही करते हुये तत्काल योजनाबद्ध तरीके से गांधी ग्राउण्ड सामुदायिक भवन के पीछे व्हीकल स्टेट के पास दबिश दी जहॉ कुछ देर बाद मुखबिर के बताये हुलिये का युवक काले रंग की जुपिटर स्कूटी क्रमाक एमपी 20 एस आर 563 (आखिरी नम्बर अस्पष्ट) से आते दिखा जो स्कूटी में आगे कपड़े के 2 थैला रखे था जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम अनुज महोबिया उम्र 19 वर्ष निवासी गांधी व्यायाम शाला के पास रांझी बताया जिसे सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने दोनों थैले के अंदर 10 बंडल मादक पदार्थ गंाजा रखा मिला, जो तौल करने पर 10 किलो गांजा होना पाया गया , आरोपी अनुज महोबिया के कब्जे से 10 किलो अवैध मादक पदार्थ गंाजा कीमत लगभग 2 लाख रूपये का एवं एक मोबाइल, नगदी 500 रूपये तथा जुपिटर वाहन जप्त करते आरोपी के विरूद्ध धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त गांजा कहॉ से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है।
उल्लेखनीय भूमिका :– आरोपी केा मादक पदार्थ गांजे के साथ रंगे हाथ पकड़ने में सहायक उप निरीक्षक मनोज गोस्वामी, प्रधान आरक्षक राममिलन, आरक्षक अर्पित, दक्ष की सराहनीय भूमिका रही।