Notice: fwrite(): Write of 1228 bytes failed with errno=122 Disk quota exceeded in /home/thekhaba/domains/thekhabardar.com/public_html/wp-content/plugins/wordfence/vendor/wordfence/wf-waf/src/lib/storage/file.php on line 42
JABALPUR NEWS ऑपरेशन शिकंजा नशे के सौदागरों पर प्रहार, क्राईम ब्रांच की थाना पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त कार्यवाही - Thekhabardar
Home जुर्म JABALPUR NEWS ऑपरेशन शिकंजा नशे के सौदागरों पर प्रहार, क्राईम ब्रांच की थाना पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त कार्यवाही

JABALPUR NEWS ऑपरेशन शिकंजा नशे के सौदागरों पर प्रहार, क्राईम ब्रांच की थाना पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त कार्यवाही

0

नशीले इंजैक्शन के कारोबार मे लिप्त 4 आरोपी गिरफ्तार, 691 नग नशीले इंजैक्शन, 1 मोबाईल तथा बिक्री के 2750 रूपये जप्त
मादक पदार्थ गांजा की तस्करी मे लिप्त 2 आरोपी पुलिस गिरफ्त में, 1 किलो 945 ग्राम गांजा एवं नग 4800 रूपये जप्त
पिछले 24 घंटे में अवैध शराब के कारोबार में लिप्त 111 लोगों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये 1004 पाव देशी/विदेशी शराब एवं 174 लीटर कच्ची शराब की गयी जप्त

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ, शराब की तस्करी तथा नशीले इंजैक्शन के कारोबार मे लिप्त असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

          आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमति प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दक्षिण श्री संजय कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा तथा अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्रीमती प्रियंका करचाम, नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री प्रभात शुक्ला तथा एसडीओपी पाटन सुश्री सारिका पाण्डे  के मार्गदर्शन में थाना अधारताल  एवं घमापुर की टीम द्वारा नशीले इंजैक्शन के कारोबार मे लिप्त 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर 691 नशीले इंजैक्शन  तथा क्राईम ब्रांच एवं थाना ओमती तथा कटंगी पुलिस द्वारा मादक पदार्थ गांजा की तस्करी मे लिप्त 2 आरोपी को गिरफ्तार कर 1 किलो 945  ग्राम गांजा तथा अवैध शराब के कारोबार में लिप्त 111 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 1004 पाव देसी विदेशी शराब एवं 174 लीटर कच्ची शराब जप्त की गई है।

            थाना प्रभारी घमापुर श्री चंद्रकांत झा ने बताया कि दिनंाक 23-6-23 की रात विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति मरघटाई सरकारी बिल्डिंग के पास नशीले इंजेक्शन बेच रहा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां एक व्यक्ति पीले रंग का थैला लिये खड़ा दिखा जिससे कुछ लोग नशीले इंजेक्शन खरीद रहे थे, जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम रूपेश तिवारी उम्र 32 वर्ष निवासी सरकारी कुआ मरघटाई केला कम्पनी के बाजू से थाना हनुमानताल बताया, जिसके हाथ में लिये हुये थैले की तलाशी लेने पर नशीले इंजेक्शन लीजेसिक कम्पनी के 165 नग तथा ब्यूपिन कम्पनी के 10 नग इंजेक्शन कीमती लगभग 5 हजार रूपये रखे मिले, आरोपी रूपेश तिवारी के कब्जे से उक्त नशीेले इंजेक्शन एवं इंजेक्शन बिक्री के 2 हजार 750 रूपये जप्त किये गये।  
             इसी प्रकार दिनांक 23-6-23 की रात विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि हनुमानताल क्षेत्र का   बदमाश रवि तिवारी जो नशीेले इंजेक्शन का कारोबार कर रहा है अपने साथी मानसिंह के साथ इंजेक्शन की खेप लेकर आ रहा है जो कुछ ही समय में मानसिंह ठाकुर के सरकारी कुआ मरघटाई वाले बाड़े वाले घर में छिपा देगा, सूचना पर तत्काल मानसिंह के बाड़े के पास योजनाबद्ध तरीके से दबिश दी गई अंधेरे में छुपकर देखा रवि तिवारी अपने हाथ में एक प्लास्टिक की सफेद बोरी लिये था एवं साथ में एक व्यक्ति पैदल चल रहा था, रवि तिवारी ने अपने साथ में पैदल चल रहे व्यक्ति केा बोरी देते हुये कहा कि अपने घर में छुपा देना, घेराबंदी कर दोनों को पकड़ने का प्रयास किया गया रवि तिवारी अंधेरे का फायदा उठाकर कुलिया से भाग गया, एक व्यक्ति केा पकड़ा गया जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम मानसिंह ठाकुर उम्र 47 वर्ष निवासी सरकारी कुआ मरघटाई घमापुर बताया, जिसके कब्जे में रखी बोरी की तलाशी लेने पर फैनेरामाईन मेलियट इंजेक्शन पेकाविल कम्पनी के 10 एमएल के कुल 416 नग इंजेक्शन कुल कीमती लगभग 8 हजार रूपये के तथा एक जियो कम्पनी का कीपेड मोबाइल रखा मिला। पूछताछ पर रवि तिवारी द्वारा इंजेक्शन लाना एवं उसे कुण्डा के पास बुलाकर  रवि तिवारी द्वारा इंजैक्शन देकर घर में छुपा कर रखने एवं बेचने के लिये देना बताया, आरोपी के कब्जे से उक्त नशीले इंजेक्शन जप्त किये गये।
         तीेनों आरोपियों के विरूद्ध धारा 5/13 म.प्र.ड्रग्स कंट्रोल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

उल्लेखनीय भूमिका- आरोपियों केा नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक योगेन्द्र सिंह, आरक्षक विवेक जाट, अखिलेश पाण्डे की सराहनीय भूमिका रही।

         थाना प्रभारी अधाताल श्री शैलेष मिश्रा ने बताया कि आज दिनंाक 24-6-23 की रात विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि आकाश अहिरवार निवासी गोहलपुर एवं सबीना नाम की महिला निवासी बांदा अपने पास लाल रंग के थैले में ढेर सारे नशीले इंजेक्शन रखे बेचने के लिये ग्राहकों का इंतजार में बांदा रोड पर हनुमान जी मंदिर के पास खड़े हैं, सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां मुखबिर के बतायनुसार बांदा रोड हनुमान जी मंदिर के पास एक महिला एवं एक पुरूष खड़े दिखे पुलिस को देखकर दोनों भागने का प्रयास किये जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपने नाम आकाश अहिरवार उम्र 20 वर्ष निवासी बस्ती नम्बर 1 गोहलपुर तथा महिला ने अपना नाम सबीना बी पति राशिद मंसूरी उम्र 52 वर्ष निवासी झुग्गी झोपड़ी गोहलपुर बताया जिन्हें सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर दोनेां के कब्जे में रखे लाल रंग के थेल्ेा में फैनेरामाईन मेलियट इंजेक्शन आईपी पेकाविल 10 एमएल के कुल 50 नग एवं ब्यूप्रेर्नोफिन इंजेक्शन आईपी ब्यूपिन के कुल 50 नग इंजेक्शन रखे मिले, उक्त नशीले इंजेक्शन रखने के संबंध में पूछताछ करने पर कागजात नहीं होना बताये, आरोपियों के कब्जे से से उक्त नशीले इंजेक्शन  जप्त करते हुये दोनों आरोपियों के विरूद्ध धारा 5/13 म.प्र.ड्रग्स कंट्रोल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

उल्लेखनीय भूमिका- आरोपियां केा नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक भरत सिंह, सहायक उप निरीक्षक रामसनेह शर्मा, आरक्षक राजेश केवट, महिला आरक्षक वर्षा तिवारी की सराहनीय भूमिका रही।

थाना प्रभारी घमापुर श्री चंद्रकांत झा ने बताया कि दिनॉक 23-6-23 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि विशम्भर सोध का लड़का सिद्धार्थ उर्फ विट्टू ओमकला मंदिर के पास मुन्ना रजक के घर के सामने भारी मात्रा में अवैध शराब अपने पास बेचने के लिये रखा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई ओमकला मंदिर के पास मुन्ना रजक के घर के सामने एक युवक प्लास्टिक की 2 सफेद बोरियॉ रखे खड़ा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम सिद्धार्थ सोधा उर्फ विट्टू उम्र 24 वर्ष निवासी ओमकला मंदिर के बाजू से घमापुर बताया, जो दोनों बोरियों में 300 पाव देशी शराब रखे मिला जिसे जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
उल्लेखनीय भूमिका- आरोेपी केा अवैध शराब के साथ गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक दिलीप मिश्रा, आरक्षक सुनील पटैल, सूरज सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

image 42
              थाना प्रभारी मदनमहल श्री ओ.पी. तिवारी ने बताया कि दिनॉक 23-6-23 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति जो संजीवनीनगर शराब दुकान में काम करता है पीली शर्ट एवं ग्रीन कलर काला लोवर पहने है   थैलों में अवैध शराब लेकर आया है तथा लिंक रोड शौचालय के पास अंधेरे में खड़ा है सूचना पर मुख्बिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां मुखबिर के बताये हुलिये के व्यक्ति दिखा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने पूछताछ पर अपना नाम प्रदीप सिंह ठाकुर उम्र 42 वर्ष निवासी कुण्डम रोड पिपरिया थाना खमरिया बताया जिसके कब्जे में रखे 2 थैलों की तलाशी लेने पर   286 पाव देशी शराब रखी होना पायी गयी जिसे जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

उल्लेखनीय भूमिका- आरोेपी केा अवैध शराब के साथ गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक केशरी नंदन राय, प्रधान आरक्षक सतेन्द्र , आरक्षक अभिषेक की सराहनीय भूमिका रही।

थाना प्रभारी ओमती श्री वीरेन्द्र सिंह पवार ने बताया कि आज दिनंाक 24-6-23 को विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर भरतीपुर सामुदायिक भवन के पास दबिश देते हुये साहिल उर्फ बब्बू सोनकर उम्र 21 वर्ष निवासी भरतीपुर सामुदायिक भवन के पास ओमती को लाल नीले रंग के थैले में गांजा रखकर बेचते हुये रंगे हाथ पकडा गया, एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही करते हुये तौल करने पर थैले के अंदर 1 किलो 400 ग्राम गांजा होना पाया गया। कब्जे से गांजा एवं बिक्री की रकम 4800 रूपये जप्त करते हुये आरोपी साहिल उर्फ बब्बू सोनकर के विरूद्ध धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
उल्लेखनीय भूमिका- आरोपी केा मादक पदार्थ गंाजे के साथ रंगे हाथ पकड़ने में उप निरीक्षक विपिन तिवारी, प्रधान आरक्षक दीपक विश्वकर्मा, आरक्षक कृष्णा वल्लभ, राहुल मिश्रा, अजीत कुमार, सुमन यादव, महिला आरक्षक पूजा तिवारी, की सराहनीय भूमिका रही।

     थाना प्रभारी कटंगी श्री शिवमंगल सिंह ने बताया कि दिनंाक 23-6-23 को क्राईम ब्रांच के विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि चौकी बेलखाडू अतर्गत श्रीराम वेयर हाउस के आगे बघोड़ा रोड किनारे एक लड़का खड़ा है जो लाल रंग के थैले मे अवैध मादक पदार्थ गांजा रखे हुये बेचने की फिराक में खड़ा है यदि तुरंत दबिश दी गयी तो रंगे हाथों पकडा जायेगा। सूचना पर एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही करते हुये तत्काल योजनाबद्ध तरीके से मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी जहॉ मुखबिर के बताये हुलिये का युवक दिखा जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम अभिषेक उर्फ भूरा पटैल उम्र 22 वर्ष निवासी पड़ाव बेलखाडू बताया जिसे सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर  लाल रंग के थैले में मादक पदार्थ गंाजा रखा मिला, तौल करने पर 545 ग्राम गंाजा कीमती लगभग 7 हजार रूपये का होना पाया गया। जिसे जप्त करते हुये आरोपी के  विरूद्ध धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

उल्लेखनीय भूमिका- आरोपी केा मादक पदार्थ गंाजे के साथ रंगे हाथ पकड़ने में उप निरीक्षक राजेश धुर्वे, आरक्षक लवकेश, देवेन्द्र सिंह, आरक्षक आशीष उपाध्याय तथा क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक सादिक अली, अमित श्रीवास्तव, नीरज तिवारी, की सराहनीय भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version

Notice: fwrite(): Write of 1228 bytes failed with errno=122 Disk quota exceeded in /home/thekhaba/domains/thekhabardar.com/public_html/wp-content/plugins/wordfence/vendor/wordfence/wf-waf/src/lib/storage/file.php on line 42

Fatal error: Uncaught wfWAFStorageFileException: Unable to verify temporary file contents for atomic writing. in /home/thekhaba/domains/thekhabardar.com/public_html/wp-content/plugins/wordfence/vendor/wordfence/wf-waf/src/lib/storage/file.php:51 Stack trace: #0 /home/thekhaba/domains/thekhabardar.com/public_html/wp-content/plugins/wordfence/vendor/wordfence/wf-waf/src/lib/storage/file.php(658): wfWAFStorageFile::atomicFilePutContents() #1 [internal function]: wfWAFStorageFile->saveConfig() #2 {main} thrown in /home/thekhaba/domains/thekhabardar.com/public_html/wp-content/plugins/wordfence/vendor/wordfence/wf-waf/src/lib/storage/file.php on line 51