अभियान ‘‘आस्था’’ के तहत एैसे वृद्धजन जो 60 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके है एवं जिनके बच्चे व्यवसायिक या किसी अन्य कारणों से उनके साथ निवास नहीं कर रहे हैं, एैसे वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा , स्वास्थ, आत्मविश्वास एवं सम्मान हेतु आज दिनॉक 18-5-2023 को रात्रि 8 बजे पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) थाना संजीवनी नगर अंतर्गत निवास कर रहे प्रोफेसर के पद से सेवानिवृत्त श्री कमलेश तिवारी , एवं अतिरिक्त संचालक राज्य वित्त कोष लेखा सेवा से सेवा निवृत्त श्री शशिकांत दुबे तथा रिटायर्ड इंजीनियर विद्युत विभाग श्री आनंद खरे के निवास पहुंचकर पुष्प गुच्छ भेंट करते हुये मुलाकात की एवं चर्चा कर हालचाल जाना ।
पुलिस अधीक्षक जबलपुुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी ने कहा कि 60 साल की उम्र में जब बुजुर्गों को सहारा देने की जरूरत होती है उनके बच्चे रोजगार की तलाश या अन्य किसी कारण से अपने घर से बाहर चले जाते हैं और बुजुर्ग घर में अकेलापन महसूस करते हैं। लेकिन अब जबलपुर पुलिस इन बुजुर्गों को अकेला नहीं रहने देगी इसके साथ ही उनके सुख और दुख में साथ खड़ी रहेगी। आपने थाना प्रभारी संजीवनी नगर श्री के.के. ब्रम्हे को निर्देशित किया कि समय समय पर मोबाईल पर चर्चा करते हुये व्यक्तिगत रूप से निवास पर भी आकर मिलते रहें, यदि किसी भी प्रकार की कोई आवश्यकता है तो तुरंत समस्या का समाधान करें, यदि मेरे स्तर की है तो मुझे अवगत करायें।
Home मध्यप्रदेश JABALPUR NEWS ‘‘आस्था‘‘ अभियान का उद्देश्य एकांकी जीवन व्यतीत करने वाले वृद्वजनों में सुरक्षा, स्वास्थ, आत्मविश्वास, सदभाव व सम्मान का है भाव जाग्रत करना