4 घरेलू गैस सिलेण्डर, 2 इलेक्ट्रानिक तराजू एवं 2 विधुत मोटर तथा मारूति वैन एवं आटो जप्त
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध कारोबार में लिप्त असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण श्री संजय कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक कैंट श्री तुषार सिंह के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना ग्वारीघाट की संयुक्त टीम द्वारा घरेलू गैस सिलेण्डर से आटो/वैन मे गैस भरने वाले 2 आरोपी एवं गैस भरवाने वाले 2 वाहन चालकों को रंगे हाथ पकड़ा गया है।
थाना प्रभारी ग्वारीघाट श्रीमति भूमेश्वरी चौहान ने बताया कि आज दिंनाक 22-7-23 को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि पुरानी बस्ती निवासी राजकुमार पटेल अपने घर के सामने घरेलू गैस सिलेण्डर से अवैध रूप से मारूति वैन में गैस भर रहा है जो पूर्व में भी घरेलू गैस सिलेण्डर से वाहनों मे गैस भरते हुये पकड़ा जा चुका है। सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना ग्वारीघाट की संयुक्त टीम द्वारा दबिश दी गई, जहॉ राजकुमार पटेल वैन क्रमांक एमपी 20 बीए 2395 में घरेलू गैस भरते हुये दिखा, पुलस को आता देखा गैस भर रहा व्यक्ति एवं वैन चालक भागने लगे घेराबंदी कर दोनों को पकडा, नाम पता पूछने पर मारूति वैन चालक ने अपना नाम अक्षय खत्री उम्र 24 वर्ष निवासी सुखसागर ब्लू ग्वारीघाट एवं गैस रिफ्लिंग करने वाले ने अपना नाम राजकुमार पटेल उम्र 49 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती ग्वारीघाट बताया । घरेलू गैस सिलेण्डर से अवैध रूप से उपेक्षापूर्वक मारूति वैन में ज्वलनशील एलपीजी गैस भरना एवं मारूति वैन चालक द्वारा भरवाना पाये जाने पर मारूति वैन चालक से मारूति वैन क्रमांक एमपी 20 बीए 2395 एवं राजकुमार पटेल के कब्जे से घरेलू 3 गैस सिलेण्डर, 1 इलेक्ट्रानिक तराजू, 1 विधुत मोटर जप्त करते हुये दोनों के विरूद्ध धारा 285, 34 भादवि एवं 3, 7 ईसी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।
इसी प्रकार आज दिनॉक 22-7-23 को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि पुरानी बस्ती मंे मुकेश पटेल अपने घर के सामने घरेलू गैस सिलेण्डर से अवैध रूप से आटो में गैस भर रहा है जो पूर्व में भी घरेलू गैस सिलेण्डर से आटो मे गैस भरते हुये पकड़ा जा चुका है। सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना ग्वारीघाट की संयुक्त टीम द्वारा दबिश दी गई, जहॉ मुकेश पटेल आटो क्रमांक एमपी 20 आर 8255 में गैस भरते हुये दिखा, मुकेश पटेल एवं आटो चालक पुलिस को आता देख भागने लगे घेराबंदी कर देानों को पकडा नाम पता पूछने पर आटो चालक ने अपना नाम सोनू ठाकुर उम्र 28 वर्ष निवासी दुर्गा नगर भटोली एवं गैस भरने वाले ने मुकेश पटेल उम्र 43 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती ग्वारीघाट बताया । घरेलू गैस सिलेण्डर से अवैध रूप से उपेक्षापूर्वक आटो में ज्वलनशील एलपीजी गैस भरना एवं आटो चालक द्वारा भरवाना पाये जाने पर आटो चालक से आटो क्रमांक एमपी 20 आर 8255 एवं मुकेश पटेल के कब्जे से घरेलू 1 गैस सिलेण्डर, 1 इलेक्ट्रानिक तराजू, 1 विधुत मोटर जप्त करते हुये दोनों के विरूद्ध धारा 285, 34 भादवि एवं 3, 7 ईसी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।
उल्लेखनीय भूमिका:- आरोपियों को घरेलू गैस सिलेण्डर से आटो एवं मारूति वैन में गैस रिफलिंग करते हुए रंगे हाथ पकड़ने में उप निरीक्षक उमंग अग्रवाल, आरक्षक संदीप पाण्डे, अजय सिंह तथा क्राईम ब्र्रांच के सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह, प्रधान आरक्षक बृजेन्द्र कसाना, आरक्षक मोहित उपाध्याय, मुकुल गौतम, वीरेन्द्र सिंह, कन्ट्रोलरूम के आरक्षक अभिषेक पाण्डे, रजनीश की सराहनीय भूमिका रही।