पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब की तस्करी मंे लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमति प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री अखिलेश गौर के मार्ग दर्शन में क्राईम ब्रांच एव थाना हनुमाताल की टीम द्वारा 1 आरोपी को 720 पाव देशी शराब कीमती 70 हजार रुपए के साथ पकडा गया है।
थाना प्रभारी हनुमानताल श्री उमेश गोल्हानी ने बताया कि आज दिनंाक 23-7-23 को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली बाबा टोला की पहाडी में मोह. अजमद नाम का व्यक्ति अपने साथी के साथ झाडियो एवं पत्थरो के बीच अवैध रूप से अधिक मात्रा में शराब छिपाकर रखा है। सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना हनुमानताल की संयुक्त टीम द्वारा बाबाटोला पहाडी में दबिश दी जहॉ 2 व्यक्ति खडे दिखे जो पुलिस को देखकर भागने लगे, एक व्यक्ति भागने में सफल गया गया एक को घेराबंदी कर पकड़ा जिसने पूछताछ पर अपना नाम मोह. अमजद अंसारी उम्र 28 वर्ष निवासी दुर्गा चौक पहाडी बाबा टोला हनुमानताल एवं भागने वाले साथी का नाम कृष्णा गुप्ता निवासी घमापुर बताया, जिसे सूचना से अगवत कराते हुये सघन पूछताछ की गयी तोे झाडियों एवं पत्थरों के बीच शराब छिपाकर रखना स्वीकार किया आरोपी की निशादेही पर झाडियो एंव पत्थरों के बीच चैक करने पर 8 सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरियों में 720 पाव देशी शराब कीमती 70 हजार रूपये की रखी मिली जिसके सम्बंध में पूछताछ करने पर अपने साथी कृष्णा गुप्ता निवासी घमापुर के साथ उक्त देशी शराब कटनी से बेचने हेतु लाकर छिपाकर रखना बताया। आरोपी के कब्जे से 720 पाव देशी शराब जप्त करते हुये आरोपी मोह. अमजद एवं कृष्णा गुप्ता के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये कृष्णा गुप्ता की सरगर्मी से तलाश जारी है।
उल्लेखनीय भूमिका:- आरोपी को अवैध शराब के साथ रंगे पकड़ने में चौकी प्रभारी प्रेमसागर श्री प्रभाकर सिंह , प्रधान आरक्षक महेन्द्र बिस्ट, आरक्षक समरेन्द्र, हरेन्द्र तथा क्राईम बं्राच के सहायक उप निरीक्षक
वीरेन्द्र सिंह, अशोक मिश्रा, प्रधान आरक्षक सादिक अली, प्रभात सिंह , अमित श्रीवास्तव, नीरज तिवारी, हरिशंकर गुप्ता, मानस उपाध्याय, संतोष दीक्षित की सराहनीय भूमिका रही।