Home जुर्म JABALPUR NEWS रांझी पुलिस की कार्यवाही, नशीले इंजैक्शन के कारोबार मे लिप्त...

JABALPUR NEWS रांझी पुलिस की कार्यवाही, नशीले इंजैक्शन के कारोबार मे लिप्त आरोपी गिरफ्तार, 164 नग नशीले इंजैक्शन जप्त

0

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ, शराब की तस्करी तथा नशीले इंजैक्शन के कारोबार मे लिप्त असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

      आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर/यातायात श्री प्रदीप कुमार शेण्डे तथा नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में थाना रांझी टीम द्वारा नशीले इंजैक्शन के कारोबार मे लिप्त आरोपी को गिरफ्तार कर 164 नशीले इंजैक्शन जप्त किये गये है।  
        थाना प्रभारी रंाझी श्री सहदेव राम साहू नेे बताया कि दिनॉक 21-07-2023 की शाम विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि सामुदायिक भवन बापूनगर के पास  आकाश सोनकर , राज सोनकर नशा करने वालों केा नशीली दवाई के इंजेक्शन बेच रहे हैं सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई बापूनगर सामुदायिक भवन के पास आकाश सोनकर तथा राज सोनकर भवन  खड़े दिखे, पुलिस को देखकर राज सोनकर भाग गया घेराबंदी कर आकाश सोनकर को पकडा गया जो एक  प्लास्टिक की पन्नी में फेनिरामाईन मैलेट  इंजैक्शन आईपी पेकाविल 10 एमएल वाले 82 नग इंजेक्शन, तथा बुप्रेनोरफिन इंजैक्शन आईपी ब्यूपिन 82 नग, बुप्रेनोरफिन इंजैक्शन आईपी ब्यूपिन के 20 नग फटे रेपर तथा तीन कागज के फटे डिब्बे रखे हुये मिला   उक्त नशीले इंजेक्शन के संबंध में पूछताछ पर आकाश चौधरी निवासी गनेश गंज स्कूल के सामने बडा पत्थर से 100 रूपये में एक सेट के हिसाब से खरीदना एवं नशा करने वालों केा 200 रूपये में बेचना बताया।  आरोपी आकाश सोनकर उम्र 26 वर्ष निवासी बापू नगर रांझी के कब्जे से उक्त नशीले इंजेक्शन जप्त करते हुये आरोपी आकाश सोनकर , राज सोनकर , आकाश चौधरी निवासी गणेश गंज स्कूल के सामने बडा पत्थर रांझी के विरूद्ध धारा 328 भादवि तथा 5/13 ड्रग्स कंट्रोल एक्ट तथा 18(सी) औषधि एवं प्रसाधन अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।

उल्लेखनीय भूमिका- आरोपी केा नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार करने में सहायक उप निरीक्षक राजेश मिश्रा, प्रधान आरक्षक प्रदीप तिवारी, आरक्षक मनीष पटैल, संदीप की सराहनीय भूमिका रही।

image 58

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

WhatsApp us

Exit mobile version