पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (दक्षिण) श्री संजय कुमार अग्रवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक केण्ट श्री शशांक (भा.पु.से.) के मार्ग दर्शन में थाना ग्वारीघाट एवं पुलिस लाईन की टीम द्वारा 2 सटोरिये को सट्टा लिखते हुये रंगे हाथ पकडते हुये 17 हजार 280 रूपये जप्त किये गये है।
थाना प्रभारी ग्वारीघाट श्रीमती भूमेश्वरी चौहान ने बताया कि दिनांक 10-2-23 की रात विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि संतनगर में पीपल पेड़ के पास 2 व्यक्ति सट्टा पट्टी लिख कर अवैध लाभ अर्जित कर रहे हैं, सूचना पर थाना ग्वारीघाट एवं पुलिस लाईन की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां मुखबिर के बताये हुलिये के व्यक्ति पुलिस के देखकर भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया, नाम पता पूछने पर दोनां ने अपने नाम अरूण कुमार सेन उम्र 32 वर्ष निवासी पुरानी पीपी कालोनी ग्वारीघाट एवं दीपक चौधरी उम्र 26 वर्ष निवासी लालकुआ पोलीपाथर बताये, आरोपी अरूण कुमार के कब्जे से 1 सट्टा जिल्द एवं 8 हजार 250 रूपये तथा दीपक चौधरी के कब्जे से एक सट्टा जिल्द एवं 9 हजार 30 जप्त करते हुये दोनों सटोरियें के विरूद्ध थाना ग्वारीघाट में पृथ्क पृथ्क धारा 4 क सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
उल्लेखनीय भूमिका- सटोरियों को रंगे हाथ पकड़ने में उप निरीक्षक प्रेमलाल भवेदी एवं पुलिस लाईन के सहायक उप निरीक्षक विजय शुक्ला, रमाकांत मिश्रा, प्रधान आरक्षक ज्ञानेन्द्र पाठक, अजय यादव, आनंद तिवारी की सराहनीय भूमिका रही।