Home देश JABALPUR : शिवराज सिंह चौहान दो दिन जबलपुर मे रहेंगे, जानिए क्या है कार्यक्रम और नगर की वाहन व्यवस्था

JABALPUR : शिवराज सिंह चौहान दो दिन जबलपुर मे रहेंगे, जानिए क्या है कार्यक्रम और नगर की वाहन व्यवस्था

0

जबलपुर गणतंत्र दिवस के मुख्य आयोजन के लिए प्रदेश के मुखिया दी दिन जबलपुर मे रहेंगे। गणतंत्र दिवस का मुख्य राज्य स्तरीय समारोह 26 जनवरी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में गैरिसन ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा।जिसके लिए मुख्यमंत्री 25 जनवरी की शाम को जबलपुर पहुंच जाएंगे। शहर मे सीएम के वीआईपी मूवमेंट को देखते हुए नगर की पुलिस ने भी यातायात का प्लान बनाया है।और इं दो दिनों मे शहर में कहीं भी जाने की प्लानिंग बनाकर निकलना बेहतर होगा।

जबलपुर प्रवास के दौरान की मुख्यमंत्री का कार्यक्रम कुछ इस प्रकार रहेगा

25 जनवरी 2023:

* शाम 4 बजे मेट्रो हॉस्पिटल के सामने मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना का कार्यक्रम
* शाम 5 बजे एमएलबी स्कूल में लाडली लक्ष्मी योजना का कार्यक्रम
* शाम 6.30 बजे ग्वारीघाट में माँ नर्मदा की महाआरती
* रात 8.15 बजे आयुर्वेद कॉलेज ग्वारीघाट में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम

26 जनवरी 2023:

* सुबह 7.45 बजे शारदा नगर उद्यान रांझी में पौधारोपण
* सुबह 9 बजे गैरिसन ग्राउंड सदर में गणतंत्र दिवस समारोह
* दोपहर 11.45 बजे मॉडल स्कूल में व्ही आर लेब का उद्घाटन
* दोपहर 12.15 बजे मॉडल स्कूल में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत विशेष भोज
* दोपहर 1 बजे जबलपुर से भोपाल प्रस्थान
* शाम 6.30 बजे भोपाल से डुमना आगमन
* शाम 7.10 बजे आयुर्वेद कॉलेज में भारत पर्व का कार्यक्रम
* रात 8.10 बजे आयुर्वेद कॉलेज से डुमना प्रस्थान

नोट : कार्यक्रमों के समय में कुछ आंशिक परिवर्तन संभव है, दी गई जानकारी पूर्व योजना से प्राप्त है ।

जबलपुर शहर का यातायात प्लान 

image 401

आयोजन स्थल गैरिसन ग्राउंड ,पार्किंग व्यवस्था :

* आर.सी.एम. ग्राउण्ड- शहर के बाइपास मार्ग से होते हुये तिलवारा पुल, चुल्हा गोलाई, एकता मार्केट, गोराबाजार होते हुये आर.सी.एम. ग्राउण्ड के सामने लोगों को उतारते हुये आर.सी.एम.ग्राउण्ड में बसें पार्क होगी।
* मुर्गी मैदान- शहर के बाइपास मार्ग से होते हुये तिलवारा पुल, चुल्हा गोलाई, एकता मार्केट, गोराबाजार होते हुये पेन्टी नाका पर लोगों को उतार कर मुर्गी मैदान में बसें पार्क होगी। इसी प्रकार नगर निगम की बसें शहर के विभिन्न मार्गो से आने वाली विभिन्न बसें जायसवाल पेट्रोल पंप पर उतार कर मुर्गी मैदान में पार्क होगी।े
* विटनरी कालेज ग्राउंड-सतपुला, जीसीएफ, चुंगी, सांसद चौक, साईबाबा चौक, इलाहाबाद बैंक चौक, सर्किट हाउस नं. 02 पर होते हुए एम्पायर तिराहे पर लोगों को उतार कर विटनरी कालेज गाउंड बसें पार्क करेगें।
* आई.जी.ग्राउंड- सतपुला, जीसीएफ, चुंगी, सांसद चौक, साईबाबा चौक, इलाहाबाद बैंक चौक, सर्किट हाउस नं. 02 पर होते हुए एम्पायर तिराहे पर लोगों को उतार कर विटनरी कालेज गाउंड बसें पार्क करेगें।
*नर्मदा क्लब- कार्यक्रम में शामिल होने वाले गणमान्य नागरिक जो एम्पायर तिराहा की ओर से कार्यक्रम में आयेगें, उनकी कारें नर्मदा क्लब में पार्क होगी।
* मिडिया पार्किग-आईजी ग्राउंड ,सृजन चौक के पास का मैदान-1.मरियम चौक, समन्वयक चौक से सृजन चौक पार्किंग स्थल (आई जी ग्राउंड ) 2.पेंटीनाका ,कोबरा केंटीन, समन्वयक चौक से सृजनचौक पार्किंग स्थल (आई.जी. गाउंड)
* व्ही.आई.पी. पार्किंग, सृजन चौक से यादगार चौक- सर्किट हाउस, मरियम चौक समन्वय चौक, सृजन चौक, पार्किंग स्थल।

आयुर्वेदिक कॉलेज एवं उमाघाट कार्यक्रम, पार्किंग व्यवस्था
* आयुर्वेदिक कॉलेज बाउंड्री के अंदर- व्ही.आई.पी. कारकेड एवं व्ही.आई.पी. वाहन पार्किंग
* गीताधाम के सामने के मैदान- चार पहिया वाहन एवं मोटर साईकिल पार्किंग
* पुराना रेल्वे ट्रेक (कच्ची सड़क को छोड़कर)- दो पहिया वाहन पार्किंग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version