Home जुर्म JABALPUR थाना शहपुरा अन्तर्गत 03 वर्षिय बच्ची के साथ हुई दरिंदगी की सनसनीखेज घटना का खुलासा, आरोपी हल्कु गोंड गिरफ्तार

JABALPUR थाना शहपुरा अन्तर्गत 03 वर्षिय बच्ची के साथ हुई दरिंदगी की सनसनीखेज घटना का खुलासा, आरोपी हल्कु गोंड गिरफ्तार

0

थाना शहपुरा में दिनॉक 22-3-23 को 30 वर्षिय आरती गोंड ( काल्पनिक नाम) ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि विगत 7 वर्षो से वह नटवारा शहपुरा स्थित एक खेत में बने मकान में पति एवं बच्चों के साथ रहती है तथा पति वहीं मजदूरी करते हैं। रात लगभग 12 बजे उसके पति ने पानी की मोटर चालू की थी उसके बाद हम सभी सेा गये थे। रात 2-30 बजे उसकी नींद खुली तो उसने देखा उसकी 3 वर्षिय बेटी बिस्तर में नहीं थी, उसने अपने पति को उठाया, हम दोनों ने 3 वर्षिय बेटी को आसपास ढूंढा लेकिन बच्ची नहीं मिली उसके पति ने उसकी जेठानी एवं खेत के मालिक तथा अन्य लोगों को फोन लगाकर बताया, सभी लोग मिलकर 3 वर्षिय बेटी को ढूंढते रहे, सुबह लगभग 6 बजे 3 वर्षिय बेटी खेत में लगी बेरी की तरफ से आ रही थी उसने दौडकर 3 वर्षिय बेटी को पकडा तो देखा कि बेटी नीचे कोई कपडा नहीं पहनी थी, एवं निचले अंगों पर खून लगा हुआ था उसने बेटी से पूछा क्या हो गया था, तो बेटी बोली मै बेरी के पास सो रही थी, रात मे कोई गोदी उठाकर ले गया था। यह सुनकर आसपास देखा तो गन्ने के खेत में 3 वर्षिय बेटी की सिलेक्स डली हुई थी तथा घर के बाहर शराब का पाव तथा किसी की चप्पल डली थी,किसी अज्ञात ने उसकी 03 वर्षिय बेटी को घर से उठाकर ले जाकर दुराचार किया है। रिपोर्ट पर अपराध क्र्रमाक 149/2023 धारा 366ए, 376 ए, बी, भादवि, तथा 5एम. 6 पाक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, सूचना पर एस.डी.ओ.पी. पाटन सुश्री सारिका पाण्डे, एफएसएल डॉ. नीता जैन एवं अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल तथा पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) भी स्वयं मौके पर पहुंचे। घटना स्थल निरीक्षण के दौरान खेत में बने मकान के बाहर आरोपी की बहादुर कम्पनी की हवाई चप्पल, एवं एक पॉलीथीन मे लगभग 250 ग्राम चिकिन (कच्चा) तथा एक देशी शराब का पाव मिला जिसे मौके से जप्त किया गया।

       पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा उपरोक्त घटित हुई सनसनीखेज घटना को   चुनौती के रूप में लेते हुये  घटना स्थल का निरीक्षण करते हुये अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा तथा एस.डी.ओ.पी. पाटन सुश्री सारिका पाण्डे, एसडीओपी सिहोरा श्रीमति भावना मरावी के पर्यवेक्षण में क्राईम ब्रांच तथा पाटन संभाग, बरगी संभाग एंव सिहोरा संभाग की 10 टीमें गठित कर लगायी गयी तथा पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा दिये गये टास्ट एवं की गयी कार्यवाही की स्वयं प्रतिदिन मॉनिटरिंग की गयी।
         गठित टीमों के द्वारा सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये, घटना स्थल खेत में बने मकान के आसपास के गॉव नटवारा, डोभी, बरगी, सुरई, बम्हनौदा में प्रत्येक घरों में टीमों के द्वारा जाकर घटना स्थल मिली बहादुर कम्पनी की हवाई चप्पल के सम्बंध में पूछताछ की गयी, साथ ही चिकिन बेचने वालों फुटेज में मिले हुलिये के सम्बंध में जानकारी ली गयी।

         दौरान तलाश पतासाजी के संदेही हल्कू गौड़  पिता कल्लू गौड़  उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम नटवारा का जो कि पीडिता की टपरिया के रोड के दूसरी ओर के खेत में बनी टपरिया में रहता था को अभिरक्षा मे लेकर सघन पूछताछ की गयी तो दिनॉक 21-3-23 की रात्रि में मॉ के बाजू मे सो रही 3 वर्षिय बच्ची को उठाकर टपरिया के पीछे लगभग 200 मीटर दूर गन्ने के खेत मे ले जाकर गलत काम करना स्वीकार किया ।
           आरोपी हल्कू गौड़  की प्रकरण में विधिवत गिरफ्तारी की जा रही है जिसे  दिनॉक 27-3-2023 को मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जावेगा।

उल्लेखनीय भूमिका- 03 वर्षिय बच्ची के साथ हुई दरिंदगी की सनसनीखेज घटना का खुलासा करते हुये आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी शहपुरा श्री श्यामलाल वर्मा, थाना प्रभारी भेडाघाट श्री शफीक खान तथा थाना शहपुरा में पदस्थ उप निरीक्षक आर.के. तिवारी, उप निरीक्षक श्रीराम सनोडिया, सहायक उप निरीक्षक अलोक सिंह, सहायक उप निरीक्षक कल्याण सिंह, सहायक उप निरीक्षक तुलसीराम आरक्षक प्रमोद पटेल, दीपक, वीरेन्द्र, मनु, विजय बरकडे, रोहित, राहुल, विकाश, गौरव, महिला आरक्षक सुदीपा, विशाखा, चंदा, सैनिक शिवनारायण, मुकेश, क्राईम ब्रांच सहायक उप निरीक्षक राम स्नेह शर्मा, राजेन्द्र बिलोहा, अजय पाण्डे, धनंज सिंह, प्रधान आरक्षक ब्रजेन्द्र कसाना, संतोष दीक्षित, हरिशंकर गुप्ता, अरविंद, राकेश सिंह, ब्रम्हप्रकाश, अमित श्रीवास्तव, आरक्षक मोहित, मुकुल, विरेन्द्र, मुकेश परिहार, रंजीत यादव, राजेश, सायवर सेल के प्रधान आरक्षक अमित पटेल, आरक्षक आशीष गौर, आदित्य, अभिषेक, पुलिस लाईन जबलुपर के सहायक उप निरीक्षक राजेश शुक्ला, विजय शुक्ला, रमाकान्त मिश्रा, प्रधान आरक्षक अजय यादव, ज्ञानेन्द्र, आरक्षक रजनीश, थाना भेडाघाट के प्रधान आरक्षक जयशंकर, थाना चरगवां के आरक्षक अभय बघेल की सराहनीय भूमिका रही।

image 216

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version