Home जुर्म JABALPUR “ऑपरेशन शिकंजा” थाना माढेाताल एवं मंझोली पुलिस की कार्यवाही, अवैध शराब के कारोबार मे लिप्त 2 आरोपी गिरफ्तार, 612 पाव देशी शराब जप्त

JABALPUR “ऑपरेशन शिकंजा” थाना माढेाताल एवं मंझोली पुलिस की कार्यवाही, अवैध शराब के कारोबार मे लिप्त 2 आरोपी गिरफ्तार, 612 पाव देशी शराब जप्त

0
JABALPUR “ऑपरेशन शिकंजा” थाना माढेाताल एवं मंझोली पुलिस की कार्यवाही, अवैध शराब के कारोबार मे लिप्त 2 आरोपी गिरफ्तार, 612 पाव देशी शराब जप्त

पुलिस अधीक्षक जबलपुर तुषारकांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब की तस्करी में लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

           अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर दक्षिण) श्री संजय कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री शिवेश सिंह बघेल तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री तुषार सिंह एवं एसडीओपी सिहोरा सुश्री पारुल शर्मा  के मार्गदर्शन में थाना माढेाताल एवं थाना मझोली की टीम ने अवैध शराब के कारोबार में लिप्त 2 आरोपियों को 612 पाव देशी शराब के साथ रंगे हाथ पकडा गया है।
        थाना प्रभारी माढ़ोताल श्रीमती रीना पाण्डे ने बताया कि दिनंाक 30-4-23 की शाम विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बिहारिया मोड़ पर गोलू बर्मन निवासी मानेगावं राझी का वर्तमान में संस्कार सिटी निधी के पास बिहारिया में रहता है जो अपने घर में गाय बांधने वाले कमरे में भारी मात्रा में देशी शराब बेचने के लिये रखे है , सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई बिहारिया मोड़ में   घर के गेट के सामने   मुखबिर के बताये हुलिये का युवक खडा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने  नाम पता पूछने पर अपना नाम गोलू बर्मन उम्र 24 वर्ष निवासी मानेगांव रांझी वर्तमान पता संस्कार सिटी निधी के पास बिहरिया माढोताल बताया, जिसे सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने  गाय बांधने के कमरे में सफेद रंग की बोरियों में  312 पाव देशी शराब कीमती लगभग 20 हजार रूपये रखी मिली जिसे जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

उल्लेखनीय भूमिका- आरोपी केा अवैध शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ने में सहायक उप निरीक्षक दयाशंकर सेन, प्रधान आरक्षक हिमलेश, आरक्षक सुदीप की सराहनीय भूमिका रही।

             थाना प्रभारी मझौली श्री अभिलाष मिश्रा ने बताया कि दिनंाक 30-4-23 की रात्रि विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बनखेड़ी निवासी पवन गोटिया अपने घर में भारी मात्रा में शराब छिपाकर रखे हुये बेचने की फिराक मे है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहंा मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम पवन गोटिया उम्र 27 वर्ष निवासी बनखेड़ी बताया जिसे सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी ली जो अपने घर में 6 पेटी में 300 पाव देशी शराब रखे मिला जिसकेे सम्बंध में पूछताछ करने पर मार्च माह में क्लोंिजंग के समय में शराब सस्ती होने पर अलग अलग दुकानों से थोड़ी थोड़ी मात्रा में शराब बेचने के लिये ला कर रखना बताया,  आरोपी पवन गोटिया   से 300 पाव देशी शराब कीमती लगभग 30 हजार रूपये की जप्त करते हुये आरोपी पवन गोटिया के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

उल्लेखनीय भूमिका- आरोपी केा अवैध शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ने में प्रधान आरक्षक ओमकार, आरक्षक सोमदीप, अभिषेक, सैनिक रघुनाथ की सराहनीय भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version