Home जुर्म ISIS मॉड्यूल मामले में NIA का एक्शन:आतंक फैलाने की साजिश में एक...

ISIS मॉड्यूल मामले में NIA का एक्शन:आतंक फैलाने की साजिश में एक और आरोपी कासिफ को किया गिरफ्तार…

0

27 मई को जबलपुर में एनआईए की टीम ने शहर में आधा दर्जन ठिकानों पर दबिश दी। प्रतिबंधित संगठन सिमी के कार्यकर्ताओं को एनआईए ने हिरासत में भी लिया। तीन माह बाद एक बार फिर आतंकियो का गढ़ बन चुके जबलपुर में ISIS मॉड्यूल मामले में NIA ने एक्शन लिया है। भोपाल से आई एनआईए की टीम ने ISIS मॉड्यूल में आतंक फैलाने की साजिश में एक और आरोपी को जबलपुर से गिरफ्तार किया है। NIA की गिरफ्त में आए युवक का नाम कासिफ खान है जो कि जबलपुर का रहने वाला है। NIA ने अभी तक इस मामले में तीन लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। आज चौथे आरोपी को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक NIA की गिरफ्त में आया कासिब देश में तबाही फैलाने के लिए प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन ISIS की विचारधारा से ताल्लुक रखता था। कासिफ खान अपने तीन अन्य सहयोगी सैयद मामूर अली, मोहम्मद आदिल खान और मोहम्मद शाहिद के साथ मिलकर काम किया करता था। कासिफ के तीनों ही साथियों को NIA की टीम ने मई 27 मई को जबलपुर से गिरफ्तार किया था।NIA की जांच में पता चला है कि जबलपुर निवासी कासिफ भोले-भाले मुस्लिम युवाओं का ब्रेनवॉश करने और उन्हें कट्टरपंथी बनाने के लिए कई तरह के कार्यक्रम भी आयोजित करता था और उसमें स्वयं शामिल भी हुआ करता था। कासिफ अपने साथियों के साथ मिलकर मुस्लिम युवाओं को ISISI में शामिल करने के लिए प्रेरित करता था।

ISIS से संपर्क रखने के आरोप में एनआईए की टीम अचानक भोपाल से जबलपुर पहुंची और कासिफ खान को गिरफ्तार किया। युवक पर ISIS से जुड़े होने और प्रतिबंधित संगठन की विचारधारा का प्रचार – प्रसार करने का आरोप है। एनआईए ने कासिफ को जबलपुर के रहने वाले सैय्यद मामूर, मोहम्मद आदिल और मोहम्मद शाहिद से पूछताछ में मिले इनपुट के आधार पर गिरफ्तार किया है। सैय्यद मामूर, मोहम्मद आदिल और मोहम्मद शाहिद को एनआईए ने मई 2023 में दबिश देकर गिरफ्तार किया था।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

WhatsApp us

Exit mobile version