मदर्स डे का इतिहास करीब 111 साल से भी ज्यादा पुराना है। कहते हैं कि, पहली बार मदर्स डे 1908 में अमेरिका में मनाया गया। इस दिन की शुरुआत अमेरिका के वर्जीनिया में रहने वाली एना जार्विस ने की थी। एना अपनी मां से बेहद प्यार करती थी, उन्होंने बिना शादी किए हुए अपनी मां के साथ पूरी जिंदगी गुजार दी थी। कहा जाता है कि, एना की मां ने उन्हें बड़े लाड प्यार से पाला था, जिस प्रकार हर मां अपने बच्चे को पालती है। मां के इस समर्पण भाव को देख एना अपनी मां को अपना सबकुछ मान बैठी थी। यही कारण था कि, उन्होंने अपनी शादी नहीं की और मां की देखभाल में अपनी पूरी जिंदगी निकाल दी। एना की मां हमेशा से मदर्स डे मनाना चाहती थी। उनका कहना था कि, वैसे तो हर दिन मां को समर्पित होता है, लेकिन एक दिन ऐसा होना चाहिए जो पूर्ण रूप से मां को समर्पित हो। लेकिन कुछ दिन बाद उनका निधन हो गया। इस दौरान अमेरिका में गृहयुद्ध चल रहा था। ऐसे में एना ने घायल सैनिको का ध्यान एक मां की तरह रखा। इससे प्रभावित होकर अमेरिका के राष्ट्रपति वुड्रो विल्सन ने एक कानून पारित किया, जिसमें हर साल मई माह के दूसरे रविवार को मातृत्व दिवस मनाने की घोषणा की गई थी। इस दिन से प्रत्येक वर्ष मदर्स डे मनाया जाता है।