Home विन्ध्य प्रदेश Rewa Hanumana News: त्रुटि पूर्ण अधिक बिजली बिल से उपभोक्ता परेशान

Hanumana News: त्रुटि पूर्ण अधिक बिजली बिल से उपभोक्ता परेशान

0

मऊगंज हनुमना बिजली विभाग द्वारा त्रुटि पूर्ण बिल व खपत से कहीं अधिक बिल भेजा जा रहा है विभाग द्वारा खपत के आधार पर बिल नहीं दिए जाते अनुमानित तरीके से एवं बिजली आफ़िस में मीटर के आवेदनपत्र एवं बिल सुधार सुधार कि फ़ाइल गायब कर दी जा रही है बिजली विभाग द्वारा बिल भेजे जा रहे हैं बिजली विभाग में कुछ ऐस रिश्वतखोरीे कर्मचारी है जो बिल सुधार देते हैं और एक माह का बिल कम करके फिर तीसरे माह तीन गुना करके बिल भेज दिया जाता है उपभोक्ताओं द्वारा बिजली सुधार हेतु कई बार आवेदन दिए गए मीटर बदलने बिल सुधारने जैसे समस्याएं रोजाना बढ़ रही है उपभोक्ताओं के आवेदन पत्र को बिजली विभाग के कर्मचारियों के द्वारा कोइ भी अधिकारी कर्मचारी के मीटर रीडर को कोइ जानता नही है कि कि ये मीटर रीडर है आवेदन कचरे डब्बे में डाल दिए जाता हैं कभी भी आवेदन का निरीक्षण नहीं किया जाता वर्तमान में सैकड़ो उपभोक्ता त्रुटि पूर्ण बिजली बिल लेकर कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं लोगों के द्वारा पांच दस बार आवेदन दिया जा चुका है लेकिन आवेदन गायब कर देंगे या कचरे डिब्बे में फ़ेक दिया जा रहा है जिला प्रशासन मऊगज रीवा के बड़े-बड़े अधिकारी कलेक्टर मौन बैठ कर जनता के परेशानी का आनंद ले रहे है गया बिजली सुधारने के लिए किंतु एक बार भी बिजली सुधार नहीं किया गया त्रुटि पूर्ण व अनुमानित बिजली भेज कर उपभोक्ताओं को बिजली विभाग द्वारा परेशान किया जा रहा हैं और कनिष्ठ अधिकारी के द्वारा कहा जाता है एसा बिजली बिल जबलपुर से आता ही है और अब नया नियम आ गया है। :अनुपम अनूप

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

WhatsApp us

Exit mobile version