रीवा जिले अन्तर्गत तहसील रायपुर कर्चुलियान के ग्राम पंचायत उमरी में फुहरी नामक नाले का निर्माण कार्य शुरू है आपको बता दे पुलिया का निर्माण कार्य आर एस विभाग द्वारा किया जा रहा है किंतु वहा के ग्रामवासियों तथा जनपद सदस्य आदरणीय लालमन त्रिपाठी द्वारा उजागर किया गया की नाले का निर्माण गुणवत्ता विहीन किया जा रहा है आपको बता दे की उन्होंने बताया की ठेकेदार द्वारा बालू की जगह राखड का उपयोग किया जा रहा जिस कारणवस पुलिया का पावा फट रहा है जगह जगह दरार पड़ गई है आदरणीय कॉमरेड द्वारा बताया गया की बीस हजार से अधिक लोगो का आवागमन बना रहता है और इस राखड़ वाली पुल जो बनने से पहले जगह जगह फट रही है भविष्य में दुर्घटना घटने का कारण बन सकती है इस विषय को लेकर कॉमरेड लालमन त्रिपाठी जी ने जगह का मुआयना कर मौके पर पहुंच कर इस भ्रष्टचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने की बात कही और उचित कार्यवाही करने की बात को कहा आपको बता दे की आदरणीय कॉमरेड लालमन त्रिपाठी के साथ समाजिक कार्यकर्ता चिंतामणि दुबे जी संतोष उपाध्याय सुभम उपाध्याय मोतीलाल मिश्रा आनद उपाध्याय एंटी करप्सन कोर ऑफ इंडिया के रीवा जिला प्रभारी पंडित रितेश तिवारी शिवनारायण मिश्र रामदयाल विश्वकर्मा पुष्पेंद्र उपाध्याय सहित अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
Home विन्ध्य प्रदेश Rewa Gurh News: जिला पंचायत सदस्य लालमन त्रिपाठी तथा ग्रामवासियों ने मिलकर नाले निर्माण कार्य में गुणवत्ता विहीन कार्य को किया उजागर