Home विन्ध्य प्रदेश Rewa GURH NEWS ग्राम पंचायत बजरंगपुर डिही गाँव मे नारी सम्मान योजना का...

GURH NEWS ग्राम पंचायत बजरंगपुर डिही गाँव मे नारी सम्मान योजना का फार्म भरवा कर भारी संख्या मे महिलाओं का सम्मान किया गया

0
image 57

गुढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आज दिनांक 24 जून 2023 को शाम 5:00 बजे ग्राम पंचायत बजरंगपुर क़े डिही गाँव मे भारी संख्या में महिलाओं का फार्म भरवाया गया जिस के मुख्य अतिथि कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महामंत्री व गुढ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी श्री ब्रज भूषण शुक्ल जी थे. और सभा में *श्री शुक्ल ने कहा कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष माननीय कमलनाथ जी के वचनों का 2023 में कांग्रेस की सरकार बनने पर सभी को लाभ मिलेगा. जिसमें महिलाओं को 1500 रूपये प्रतिमाह और साल में 18000 रूपये मिलेगा और 500 रूपये में गैस भी दी जाएगी., और सभी लोगों को 100 यूनिट बिजली फ्री 200 यूनिट बिजली हाफ दी जाएगी. और किसानों का कर्जा माफ होगा. महिलाओं को इस योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी.

कार्यक्रम का आयोजन राजेंद्र सोनी व लक्ष्मीकांत चतुर्वेदी जी ने किया और इस योजना को लेकर महिलाओं से अपार समर्थन मिल रहा है। जिसमें प्रमुख रुप से गोविंदगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष नरेश तिवारी जी, जिला सचिव कांग्रेश सतीश सिंह तिवारी पूर्वा सरपंच जिला महामंत्री बी के पांडेय, जिला , सरपंच स्वर्ण लता पटेल जी डीही ,जनपद सदस्य महेश रावत, जिला सचिव संजय शुक्ल, संतोष प्यासी जी टीकर, नरेश तिवारी जी पुरास, पूर्व सरपंच दयाशंकर पटेल, श्यामसुंदर द्विवेदी, दयाशंकर सोनी, पूर्व जनपद सदस्य मुंशी अवस्थी लोहादबर, राजेश पटेल, रामायण गौतम ,शिव कुमार पांडे, सतानद त्रिपाठी डीही, सत्येंद्र कुशवाहा , उमेश साकेत लक्ष्मणपुर, राजभान पटेल, रामाधार पटेल जी ,अजय पटेल बजरंगपुर भैयालाल पटेल डीही लालमन साकेत,राकेश बजरंगपुर राम भुवन पटेल बजरंगपुर ,राम नरेश साहू शिवपुरवा, राजेश पटेल गढ़वा ,श्यामसुंदर द्विवेदी, सुखलाल साकेत बजरंगपुर, सोनल निर्मला साहू, मुकेश साकेत डीही, कांग्रेस कार्यकर्ता माताए एवं बहने उपस्थित थी.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

WhatsApp us

Exit mobile version