Home मध्यप्रदेश DINDORI :दो JCB चोर समनापुर पुलिस ने किए गिरफ्तार,जेसीबी भी बरामद

DINDORI :दो JCB चोर समनापुर पुलिस ने किए गिरफ्तार,जेसीबी भी बरामद

0

डिंडौरी समनापुर पुलिस ने जेसीबी चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार किए हैं। वही तीन आरोपित फरार हैं। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक जेसीबी भी बरामद की है। सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान एसपी संजय सिंह ने बताया कि 14 जनवरी को फरियादी बबलू सिंह मरावी निवासी ग्राम बसनिया थाना बुआ बिछिया जिला मंडला थाना समनापुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वो हवन राजपूत की जेसीबी क्रमांक एम 51 डीए 0311 को ग्राम समनापुर में लगभग 12 एकड़ जमीन पर लेबलिंग का काम करने वाले थे । गांव के ही सरवन कुमार पन्द्रे के साथ जेसीबी मशीन को लेकर वो समनापुर करीबन रात के 8:30 बजे पहुचें, और खाना पीना खाकर करीब रात 10 बजे जेसीबी मशीन को शिवान्जल लॉज के सामने खड़ी कर व लॉक कर चाबी को अपने पास रखी।और शिवान्जल लॉज समनापुर में ही दोनों लोग सो गए।लेकिन 14 जनवरी को जब सुबह करीब छह बजे उठे तो देखे कि उनके कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था। दरवाजा खटखटाने पर लॉज का मैनेजर ने आकर उनका दरवाजा खोला तो दोनों कमरे से बाहर निकलकर देखे तो उनके द्वारा खड़ी की गई जेसीबी मशीन नहीं दिखाई दी।जिसके बाद बबलू सिंह ने सेठ हवन राजपूत को फोन कर जेसीबी चोरी होने की सूचना दी।वही समनापुर गांव के आसपास पता तलाश करने पर मशीन का कहीं पता नहीं चला। जिसके बाद थाना समनापुर पहुंच चोरी के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई।

image 263

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version

Fatal error: Uncaught wfWAFStorageFileException: Unable to save temporary file for atomic writing. in /home/thekhaba/domains/thekhabardar.com/public_html/wp-content/plugins/wordfence/vendor/wordfence/wf-waf/src/lib/storage/file.php:34 Stack trace: #0 /home/thekhaba/domains/thekhabardar.com/public_html/wp-content/plugins/wordfence/vendor/wordfence/wf-waf/src/lib/storage/file.php(658): wfWAFStorageFile::atomicFilePutContents() #1 [internal function]: wfWAFStorageFile->saveConfig() #2 {main} thrown in /home/thekhaba/domains/thekhabardar.com/public_html/wp-content/plugins/wordfence/vendor/wordfence/wf-waf/src/lib/storage/file.php on line 34