दतिया जिले में मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन का आयोजन 10 फरवरी 2023 को किया जायेगा। जिसके लिए जिले में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जावेगा। जिला मलेरिया कार्यालय के सभागृह में जिला स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन डॉ. आर.बी. कुरेले मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ. ताकमर राज्य सलाहकार, संस्था प्रभारी डॉ. जयंत प्रताप सिंह यादव, प्रभारी सहायक मलेरिया अधिकारी श्री चन्दन सिंह दादौरिया, मलेरिया निरीक्षक श्री विनोद कुमार बड़ा, खण्ड चिकित्सा अधिकारी उनाव डॉ. राहुल चउदा, श्री सौरभ सक्सैना, श्री आशीष खरे सहित तीनों ब्लॉकों के एमपीडब्ल्यू, सेक्टर सुपरवाईजर, एएनएम, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।
प्रशिक्षण के दौरान स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को राज्य सलाहकार श्री तोमर ने बताया कि एम.डी.ए. का महत्वपूर्ण आयोजन है। सभी को तय करना है कि एक भी व्यक्ति दवा का सेवन करने से ना चूके।श्री तोमर ने फायलेरिया रोग से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां भी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के बीच साझा की। जिनमें दवा किन व्यक्तियों को नहीं देना है। दवा का असर लोगों पर पॉजीटिव एवं निगेटिव होने पर क्या करना है। इसके साथ ही उन्होंने फील्ड कार्यकर्ताओं से जोर देते हुए कहा कि सभी घरों को दिशा निर्देशों के अनुरूप चिन्हित कर दवा का वितरण और सेवन कराया जाना सुनिश्चित करें।प्रशिक्षण कार्यक्रम से संबंधित प्रचार साहित्य सामग्री भी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को वितरित की गई।