दतिया में स्वामी विवेकानंद जी जयंती पर को सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम के कार्यक्रम आयोजित हुये
दतिया स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर गुरूवार को जिले की शिक्षण संस्थाओं में सूर्य नमस्कार एवं प्रणायाम के कार्यक्रम आयोजित किये गए।स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर जिले की विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में आज प्रातः 9:00 बजे से सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम का आयोजन हुआ। जिला मुख्यालय पर स्टेडियम ग्राउंड दतिया में आयोजित सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम के कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, अधिकारियों एवं शिक्षण संस्थाओं के छात्र- छात्राओं ने भाग लेकर योग के विभिन्न आसन किये। मुख्य कार्यक्रम स्टेड़ियम ग्राउण्ड़ दतिया में प्रातः 9 बजे से प्रातः 10.30 बजे तक सम्पन्न हुआ। आयोजित सूर्य नमस्कार के कार्यक्रम में जिला पंचायत की उपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी संतोष लशकरी, नगर पालिका परिषद दतिया अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री प्रशांत ढेंगुला, कलेक्टर श्री संजय कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कमलेश भार्गव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमल मौर्य, जिला शिक्षा अधिकारी श्री यूएन मिश्रा, एसीईओ जिला पंचायत श्री धनंजय मिश्रा सहित विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने भी सामूहिक सूर्य नमस्कार के कार्यक्रम में भाग लेकर प्रणायाम एवं योग के विभिन्न आसन किये। जिला शिक्षा अधिकारी श्री मिश्रा ने बताया कि जिले में सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम के तहत् जिले में 26 हजार 600 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लेकर योग के विभिन्न आसन किये।