Home मध्यप्रदेश DATIA ग्राम खिरिया साहब में सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा किया...

DATIA ग्राम खिरिया साहब में सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा किया अनावरण,

0

अखण्ड़ भारत के लिए सरदर वल्लभ भाई पटेल लौह पुरूष थे, सरदार वल्लभ भाई पटेल ने अखण्ड़ भारत का निर्माण किया – मंत्री श्री रामखिलावन पटेल

दतिया भाण्ड़ेर जनपद पंचायत के ग्राम खिरिया साहब वनखण्ड़ेश्वर महादेव प्रांगण में आयोजित पटेल समाज के सदस्यों ने लौह पुरूष माने जाने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा स्थापित कर प्रदेश के पिछड़ा वर्ग तथा अल्प संख्यक कल्याण, विमुक्त, घुम्ककड़, पंचायत एवं ग्रामीण विकास के राज्यमंत्री श्री रामखिलावन पटेल के द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिमा का अनावरण कराया। इस आयोजन में कई जिलों के जनप्रतिनिधियों ने भी शिरकत की।

कार्यक्रम के प्रारंभ में पिछड़ा वर्ग के राज्यमंत्री श्री पटेल ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण कर एवं मंच पर वीर सैनिकों की तस्वीरों पर मालाये चढ़ाकर दीप प्रज्विलत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

image 64

कार्यक्रम में मुख्य अतिथ के रूप में श्री पटेल ने आये आसपास के समाज के सदस्यों एवं ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश में अखण्ड़ भारत का निर्माण किया था, जो कि आज देश में एकता और अखण्ड़ता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता की लड़ाई में अखण्ड़ भारत के लिए सरदार वल्लभ भाई पटेल लौह पुरूष साबित हुए थे। उन्होंने कहा कि देश को आजारी के बाद वह पहले व्यक्ति थे जो देश के गृह मंत्री बनाये गए थे। उन्होंने कहा जब तक भारत रहेगा उनका नाम हमेशा याद किया जयेगा। उन्होंने कहा कि श्री पटेल को इसलिए देश के प्रधानमंत्री द्वारा भारत रत्न का खिताब दिया गया था। राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा कि हम लोग पूरे देश इस समाज के करोड़ों लोग है जो कि देश के हित में हमेशा कार्य करते रहते है। उन्होंने कहा कि हमारे वंशज शिवाजी राव एवं अन्य लोगों ने देश के लिए अपना बलिदान दिया है, हमारे समाज ने देश प्रदेश में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

कार्यक्रम के दौरान नेत्र शिविर में निःशुल्क परीक्षण किया गया

कार्यक्रम के आयोजक ने इस अवसर पर झांसी के विशेषज्ञों को बुलाकर निःशुल्क नेत्र शिविर लगवाया जिससे आसपास के ग्रामीणजनों ने बड़ी संख्या में नेत्र परीक्षण कराकर दवाईभी ली। इस टीम में मुख्य भूमिका डॉ. सत्येन्द्र सिंह कौरव एवं टीम की रही। मुख्य अतिथि द्वारा उन्हें सम्मानित भी किया गया।

कार्यक्रम में अनेकों जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने विचार सरदार वल्लभ पटेल पर दिये इस दौरान बाहर से आये तीन कवियों ने भी अपनी रचनाएं सरदार वल्लभ भाई पटेल पर आधारित प्रस्तुत की।

कार्यक्रम मंे भाण्ड़ेर विधायक श्रीमती रक्षा संतराम सिरौनिया के प्रतिनिधि श्री संतराम सिरौनिया ने अपने संबोधन में कहा कि मैं हमेशा अपने क्षेत्र के लिए सर्म्पण भावना से कार्य करता हूॅ और हमेशा करता रहूंगा। इसलिए हमेशा समय-समय पर क्षेत्र का भ्रमण करता रहता हूॅ। उन्होंने क्षेत्र में ओवीसी छात्रावास एवं सामुदायिक भवन एवं पटेल समाज का भवन बनवाने की मांग मंत्री श्री रामखिलावन पटेल ने समक्ष रखी।

मंत्री द्वारा की गई घोषणाएं

प्रदेश के पिछड़ा वर्ग एवं पंचायत ग्रामीण विकास के राज्यमंत्री श्री राम खिलावन पटेल ने क्षेत्र में विकास कार्य करने की मांग पर 22.50 लाख रूपये सामुदायिक भवन, 22.50 लाख ओवीसी छात्रावास के लिए तथा 2.50 लाख रूपये की राशि समाज के भवन में वनवाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में 524 ओबीसी के छात्रावास बनाये जाने है। मैं पूरी कोश्शि करूंगा जब भी प्रदेश में छात्रावास बनना प्रारंभ होंगे तो सबसे पहला दतिया और भाण्ड़ेर में बनाये जायेंगे।

मेद्यावी छात्रों का किया सम्मान

कार्यक्रम के दौरान समाज के सदस्यों ने मुख्य अतिथ एवं विधायक द्वारा भाण्ड़ेर क्षेत्र के आसपास के मेद्यावी छात्रों का भी सम्मान कराया गया जिन्होंने अपनी पूरी मेहनत कर 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर परीक्षाआं में पास हुए है।

कार्यक्रम में पंचायत मंत्री का बड़ी माला पहनाकर भव्य स्वागत समाज के सदस्यों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सर्वश्री विनोद पटेल, राममिलन पटेल, रमाकान्त पटेल, रोहित पटेल, यश पटेल, राजेश पटेल, नीरज पटेल, रामजी पटेल, वीर सिंह पटेल, भानू पटेल, जीतू दांगी, शंकर पटेल, अशोक पटेल, विक्रम पटेल, श्रीमती मंजू पटेल, सरपंच श्रीमती लक्ष्मी आदिवसी, कालका प्रसाद पटेल, मूलंद निरंजन, डॉ. मान सिंह, संजीव पटेल, आरपी निरंजन आदि जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री हीरालाल पटेल ने किया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

WhatsApp us

Exit mobile version