Home विन्ध्य प्रदेश Rewa Dabhaura News: शंकरगढ़ क्षेत्र के मोदीनगर में भांग के ठेके पर बिक...

Dabhaura News: शंकरगढ़ क्षेत्र के मोदीनगर में भांग के ठेके पर बिक रहा गांजा

0

शंकरगढ़(प्रयागराज) सरकार नशा मुक्ति अभियान चलाकर लोगों को जागरुक कर रही है दूसरी तरफ शंकरगढ़ नगर पंचायत में सरकारी भांग के ठेकों पर धड़ल्ले से चिलम पुड़िया बिक रही है । यहां तक की पान की गुमटियों पर भी शंकरगढ़ में होंडा एजेंसी के आसपास से लेकर एनटीपीसी में गांजा माफिया बेखौफ होकर गांजा बेच रहे । आबकारी विभाग की नाक के नीचे दुकानों पर गांजा बेचने का गोरख धंधा धड़ल्ले से चल रहा है । लिहाजा सरकारी भांग की दुकानों पर धड़ल्ले से गांजा की बिक्री पर्दे के पीछे और पर्दे के आगे भांग , सुबह से ही नशेड़ियों का जमावड़ा लग जाता है । खुलेआम बेचा जा रहा गांजा प्रतिबंधित होने के बावजूद भी भांग की दुकान पर मिल रहा है । शंकरगढ़ क्षेत्र में सरकार की ओर से अलॉट की गई भांग की दुकानों पर खुलेआम गांजा बेचा जा रहा है । इससे पूर्व शंकरगढ़ में अवैध गांजा की बिक्री को लेकर स्टिंग ऑपरेशन में गांजा बिक्री का खुलासा कई दैनिक अखबारों में प्रकाशित हुआ । मगर आबकारी विभाग की कुंभ करण निद्रा नहीं टूटी इसकी निष्क्रियता के चलते इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई । इस खेल के पीछे शंकरगढ़ क्षेत्र में भांग के ठेके लेने वाले अनुज्ञाधारी की मिली भगत है क्योंकि इसकी जानकारी के बिना यह गोरखधंधा चलाना संभव नहीं है । और खास बात यह है कि इस दुकान में चाहे जो चला जाए उसे गांजे की पुड़िया उपलब्ध हो जाती है । गांजा पीने के शौकीन से महंगा व खटिया गांजा बेचने पर जब विवाद की नौबत आती है तो वहां बिक्री कर रहे सेल्समेन द्वारा कहा जाता है कि तू चाहे जहां चला जा हर जगह पैसा पहुंचाया जाता है । जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने अपने कमरे में कैद भी कर लिया है । लोगों का कहना है कि गांजा की खुली बिक्री आबकारी विभाग की मिलीभगत से हो रही है इस मामले को जिला स्तरीय अधिकारियों को इस और ध्यान देना चाहिए । अतः क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि अगर इस अवैध गांजे की बिक्री पर लगाम नहीं लगाया गया तो बहुत जल्द प्रयागराज कमिश्नर जी मिलकर शिकायत पत्र देने के लिए बाध्य होंगे.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

WhatsApp us

Exit mobile version