Home विन्ध्य प्रदेश Rewa Dabhaura News: वन परिक्षेत्र डभौरा के वनभूमि में हो रहे हैं अवैध वोरवेल

Dabhaura News: वन परिक्षेत्र डभौरा के वनभूमि में हो रहे हैं अवैध वोरवेल

0
Dabhaura News: वन परिक्षेत्र डभौरा के वनभूमि में हो रहे हैं अवैध वोरवेल
वन परिक्षेत्र डभौरा में स्थानीय कर्मचारी होने के कारण इन दिनों वन भूमि में अवैध तरीके से बोरवेल करवाए जा रहे हैं वन परिक्षेत्र डभौरा हमेशा से ही सुर्खियों में रहता है वन भूमि में वोर करवाने से पहले जिले में बैठे आला अधिकारियों से परमीशन लेनी पड़ती है लेकिन वन परिक्षेत्र डभौरा में पदस्थ स्थानीय लोकल गांव के कर्मचारी अपने आप को ही जिले का अधिकारी मानते हैं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वन परिक्षेत्र डभौरा अंतर्गत आने वाली सुहावल बीट को जब से वीडगॉड योगेश और डिप्टी राजेंद्र दुवे ने संभाला है तब से बोरवेल मशीनों के मालिकों की बल्ले बल्ले हो गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक योगेश बीडगॉड और डिप्टी राजेंद्र दुवे के द्वारा हर एक बोर करवाने के लिए हितग्राही से 7 से 10 हजार रुपए लिया जाता है इसके बाद धडल्ले से धरती का सीना छल्ली करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं यह खेल डभौरा वन विभाग में काफी दिनों से चल रहा है अभी का ताजा मामला सुहावल वीट में ही गोन्ता और धुरकुच गांव में इनके मिली भगत से चार अलग अलग जगह में बोर हो चुके हैं अभी भी धुरकुच में मशीन लगी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version