रीवा जिले के डभौरा नगर परिषद का नाम गुलाबगंज के नाम से परिवर्तित होने से कुछ छूट भैया नेताओ के पेट में पीड़ा होने लगी की अब कोई राजनीतिक मुद्दा मिल नही रहा है तो आपनी राजनीतिक रोटी कैसे सेके तो इसी मुद्दे पर लगे राग अलापने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता दिनकर द्विवेदी ने हमारे संवादादता को बताया कि डभौरा के नाम परिवर्तन की प्रक्रिया एकाएक नही हुई है सिरमौर विधायक युवराज दिव्यराज सिंह से विगत पंचवर्षीय पहले डभौरा की जनता ने इस बात की माग स्वयं रखी थीं कई क्षेत्र के सम्मानित लोगो ने सिरमौर विधायक से नाम परिवर्तन का आग्रह भी किया था तब जाकर इसकी प्रक्रिया की शुरआत की गई जो अब जाकर डभौरा का नाम परिवर्तन होकर गुलाबगंज रखवाया गया वहीं डभौरा का नाम पहले भी गुलाबगंज ही था कोई नया अलग से कुछ नही किया गया है चंद लोगो द्वारा भ्रामक जानकारी फैला कर अपनी राजनीत चमकाने का प्रयास कर रहें वो कभी सफल नहीं होगे क्षेत्र की जनता ऐसे लोगो की ओछी मानसिकता को पहले से ही जान रही है की इनका क्षेत्र में वैसे भी कोई अस्तित्व नहीं है तो सोसल मीडिया में बने रहने के लिए इस तरह के बेबुनियाद आरोप लगाते फिर रहें हैं जो सिरमौर विधानसभा की जनता पहले से ही समझ चुकी है वही सिरमौर विधानसभा की जनता अच्छी तरह से जानती है की सिरमौर विधायक कोई भी ऐसा कार्य नही करेगे जिससे क्षेत्र की जनता का नुकसान हो या उनकी भावना आहत हो बाकी ऐसे नेताओं को कोई मुद्दा मिल नही रहा है तो अब सिरमौर विधायक की छवि को दुषित करने के लिए इस तरह के बेबुनियाद आरोप लगाना शुरू कर दिए वही डाभौरा नगर परिषद को गुलाबगंज नाम रखने पर कई समाजसेवी और आम जनता ने भाजपा सरकार और सिरमौर विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया है जिनमें वरिष्ठ भाजपा नेता युवराज घनश्याम सिंह नगर परिषद अध्यक्ष माया संजय गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि कमलराज सिंह, भाजपा नेता राकेश प्रताप सिंह समाजसेवी धर्मेंद्र सिंह मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश उर्मलिया, मनीष द्विवेदी, नगर परिषद उपाध्यक्ष छोटेलाल कोल, सेवा निवृत्त शिक्षक क्षत्रधारी सिंह , भूपनारायन मिश्रा, अखिलेश सिंह, दीपक तिवारी दीपू, पार्षद सुधा प्रमोद मिश्रा समाजसेवी हरिगोविंद द्विवेदी सहित कई लोगो ने इस कार्य पर प्रसन्नता जाहिर की है.