Home Uncategorized 5 लाख लड्‌डुओं की प्रसादी: महाकालेश्वर मंदिर से अयोध्या रवाना, सीएम ने दिखाई हरी झंडी

5 लाख लड्‌डुओं की प्रसादी: महाकालेश्वर मंदिर से अयोध्या रवाना, सीएम ने दिखाई हरी झंडी

0
5 लाख लड्‌डुओं की प्रसादी: महाकालेश्वर मंदिर से अयोध्या रवाना, सीएम ने दिखाई हरी झंडी
Prasad of 5 lakh laddus leaves from Mahakaleshwar temple to Ayodhya, CM shows green flag

उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर के 5 लाख लड्‌डुओं की प्रसादी सीएम डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को अयोध्या भेजी। उन्होंने लड्डू प्रसादी के पांच कंटेनरों से भोपाल के मानस भवन से भगवा झंडी दिखाई। ये कंटेनर श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति ने गुरुवार देर रात भोपाल भेजे थे। ये लड्‌डू प्रसादी 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में वितरित की जाएगी। सीएम ने रामगोपाल सोनी की किताब अयोध्या का विमोचन भी किया

उज्जैन और अयोध्या का संबंध

सीएम ने कहा, जब भी घर से निकलें तो ओम नम: शिवाय का स्मरण करें तो काम पूरे होते हैं। ये प्रसादी भगवान राम के यहां जा रही है। उज्जैन और अयोध्या का संबंध दो हजार साल पुराना है। मुझे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ जी ने बताया था कि ये भौगोलिक स्वरूप विक्रमादित्य के काल से है। ये मंदिर सम्राट विक्रमादित्य द्वारा बनवाया गया है। ऐसे उज्जैन और अयोध्या का संबंध बनाने का काम किया गया था। 500 साल के संघर्ष के बाद मंदिर बन रहा है।

अयोध्या न जाना पीएम का आदेश- सीएम मोहन

सीएम डॉ. यादव ने कहा, पीएम मोदी जी ने कहा कि अयोध्या एक साथ नहीं आना है, लेकिन जब हमारे प्रदेश का नंबर आएगा तो हम जाणता राजा महानाट्य का मंचन करते हुए अयोध्या जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version