Home विन्ध्य प्रदेश Chhatarpur CHHATARPUR नेत्रों से दिव्यांग महिला के लिए जनसुनवाई बनी वरदान आधार और...

CHHATARPUR नेत्रों से दिव्यांग महिला के लिए जनसुनवाई बनी वरदान आधार और यूडीआईडी कार्ड बनने से झलकी खुशी

0

कलेक्टर श्री संदीप जी.आर. की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई दिव्यांगजनों के लिए वरदान साबित हो रही है तो वहीं आने वाले दिव्यांगों की समस्याओं को नवाचार करते हुए कलेक्टर द्वारा अलग से सुना जाता है और निराकरण के तत्काल के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है, जिसके सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिल रहे हैं। ऐसी ही कहानी है छतरपुर तहसील के ग्राम सौरा की निवासी दिव्यांग महिला श्रीमति रामकली अहिरवार की, वह आंखों से दिव्यांग है। उन्होंने आधार कार्ड बनने में आ रही तकनीकि समस्या को लेकर विगत मंगलवार जनसुनवाई में कलेक्टर दिव्यांग महिला की समस्या जानने पहुंचे तो महिला ने आवेदन देते हुए समस्या से अवगत कराया जिसको तत्काल संज्ञान लेते हुए कलेक्टर ने अधिकारियों को आधार बनवाने के साथ ही यूडीआईडी कार्ड बनवाने निर्देशित किया। निर्देशों के परिपालन में संबंधित अधिकारियों द्वारा दिव्यांग महिला श्रीमति रामकली का आधार एवं यूडीआईडी कार्ड बनवाकर सौंपा गया। श्रीमति रामकली ने बताया कि दोनों कार्ड बनने से वह बेहद खुश है और उसे दिव्यांगता पेंशन सहित अन्य योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सकेगा।

image 6

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

WhatsApp us

Exit mobile version