छतरपुर : भारत सरकार के ज्वाइंट सेक्रेट्री श्री एनव्हीएस राजपूत ने शनिवार को महाराजा छत्रसाल कन्वेंशन सभाकक्ष खजुराहो में छतरपुर जिले में संचालित आकांक्षी हो रही कार्यक्रमों की विभागीय गतिविधियों और जल संवर्धन एवं संरक्षण हेतु अमृत सरोवर, पुष्कर धरोहर एवं अन्य जल स्रोत एवं संरचना की समीक्षा करते हुये सुशासन के लिये की जा रही बेस्ट प्रैक्टिस की सराहना की।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री संदीप जी आर और विभागीय अधिकारियों ने चल रही गतिविधियों की जानकारी दी। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्रीमती तपस्या परिहार सहित आकांक्षी जिलों के विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
इस मोके पर श्री राजपूत ने कहा कि आम लोगों के हितों से जुड़ी विभिन्न सरकारी विभागों की जानकारी एक ही सेवा केन्द्र से लोगो को सम्मान एवं संतोषप्रद ढंग से मिल सके। इसके लिये व्यवहारिक एवं दूरगामी हितों को ध्यान में रखते हुये कार्ययोजना बनाये।