Home देश BREAKING NEWS इस वक्त की कुछ प्रमुख खबरे

BREAKING NEWS इस वक्त की कुछ प्रमुख खबरे

0
BREAKING NEWS इस वक्त की कुछ प्रमुख खबरे

एमपीईबी में हो रहे निजीकरण का विरोध शुरू, ऑल इंडिया पावर फेडरेशन के बैनर तले विरोध प्रदर्शन। प्रदेशभर के 1000 बिजली इंजीनियरों ने 1 दिन के लिए किया काम बंद, एसईसीएल के साथ ज्वाइंट वेंचर किए जाने का हो रहा विरोध, अमरकंटक में किया जा रहा है एसईसीएल के साथ ज्वाइंट वेंचर, डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी का निजीकरण किए जाने का भी विरोध।
कैबिनेट के निर्णय मप्र में स्थानांतरण की तारीख 30 जून से बढ़ाकर 7 जुलाई की गई, RBC 6(4) में संशोधन : केला क्षतिपूर्ति राशि में वृद्धि, 33 नवीन CM राइज स्कूल निर्माण के लिए 1335 करोड़ की स्वीकृति, दीनदयाल रसोई योजना में “मामा की थाली” भी मिलेगी, 6 नवीन मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति खरगोन ,धार ,भिंड ,बालाघाट , टीकमगढ़ और सीधी।
जगदगुरू रामभद्राचार्य दिव्यांगजन विवि का प्रस्ताव पास, रामभद्राचार्य दिव्यांगजन विवि को राज्य विवि का दर्जा, रामभद्राचार्य दिव्यांगजन विवि का संचालन सरकार करेगी, उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में है रामभद्राचार्य दिव्यांगजन विवि, 50% दिव्यांग, 50% सामान्य छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण करेंगे, जगद्गुरू रामभद्राचार्य विकलांग राज्य विवि होगा नया नाम, जगद्गुरु रामभद्राचार्य विवि के आजीवन कुलाधिपति रहेंगे, जगद्गुरु रामभद्राचार्य के बाद राज्यपाल होंगे कुलाधिपति।
सतना जिले में अजगर ने जिंदा बकरे को निगला, वीडियो हुआ वायरल, सतना जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के खारा गांव में अजगर ने जिंदा बकरे को निगला, जिस समय यह वाकया हुआ उस समय ग्रामीणों ने यह दृश्य कैमरे में कैद कर लिया, ग्रामीणों ने वन विभाग को दी सूचना, अब तक मौके पर नही पहुँची वन विभाग की टीम। कल शाम से गाँव में ही डेरा डाला हुआ है विशालकाय अजगर, ग्रामीणों में दहशत। बकरे को निगलने के बाद गाँव में ही मौजूद है अजगर।
रोजगार सहायकों का मानदेय 9 हजार से बढ़ाकर 15 हजार करने की तैयारी, मुख्यमंत्री आज शाम रोजगार सहायकों के कार्यक्रम में करेंगे घोषणा, सायं 6 बजे मोती लाल नेहरू स्टेडियम भोपाल में ग्राम रोजगार सहायक सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा प्रदेश के समस्त ग्राम रोजगार को संबोधित किया जाएगा।
सतना। सर्किट हाउस में लग रहा जाम, एम्बुलेंस भी फस रही जाम में। बीच रोड पर बस खड़ी कर सवारी भरने वाले बस चालकों पर यातायात की कार्यवाही, मौके पर यातायात प्रभारी अशोक गौतम मौजूद।
कचरे से बनेगी 6 मेगावाट बिजली। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने पहड़िया में वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का किया निरीक्षण, 15 अगस्त तक सभी निर्माण कार्य पूरे करके बिजली उत्पादन शुरू करने के दिए निर्देश। निरीक्षण के दौरान नगर निगम कमिश्नर श्रीमती संस्कृति जैन तथा पहड़िया प्लांट के अधिकारीगण उपस्थित रहे
भोपाल। कलेक्टर आशीष सिंह ने 22 BLO को किया निलंबित, वोटिंग लिस्ट के काम मे लापरवाही पर किया निलंबित।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version