रीवा, 4 मार्च 2024 – त्योथर जनपद पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष सौरभ मिश्र (Saurabh Mishra) ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायपुर के प्रभारी प्राचार्य विनोद कुमार पाण्डेय पर अतिथि शिक्षकों की भर्ती में व्यापक भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है। उन्होंने इस संबंध में कलेक्टर रीवा को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की है।
सौरभ मिश्र ने अपने ज्ञापन में आरोप लगाया है कि प्रभारी प्राचार्य पाण्डेय ने बिना पद स्वीकृत के ही अतिथि शिक्षकों का चयन कर लिया है। उन्होंने अपने निजी रिश्तेदारों को प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में बिना संबंधित पीटीए के प्रस्ताव के पोर्टल पर फीड कर दिया है। उन्होंने प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से भय दिखाकर जबरजस्ती प्रस्ताव तैयार कराया है।
सौरभ मिश्र ने यह भी आरोप लगाया है कि प्रभारी प्राचार्य पाण्डेय ने हाई स्कूल रायपुर में लैब असिस्टेंट पद पर अतिथि के रूप में मनमानी की है। उन्होंने पैसा लेकर कम मेरिट और अपात्र उम्मीदवार को रखा है। इसी प्रकार, उन्होंने सभी हाई स्कूलों (High School) में संकुल अंतर्गत मनमानी अतिथि शिक्षकों की फीडिंग पोर्टल पर की है।
उन्होंने कहा है कि हाई स्कूल रायपुर (Raipur, Teonthar) में शासन से प्राप्त बजट और छात्रों से लिया गया मनमानी शुल्क का उपयोग निजी रूप से उपयोग कर फर्जीवाड़ा किया गया है। व्यय में नियमों का पालन नहीं किया गया है।
सौरभ मिश्र ने यह भी आरोप लगाया है कि प्रभारी प्राचार्य पाण्डेय (Pandey) वीआरसीसी के पद पर रहते हुए भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे थे। बीआरसीसी कार्यालय में प्राप्त गडो में भी भ्रष्टाचार किया गया था।
उन्होंने कहा है कि कर्मचारियों के क्रमोन्नति प्रस्तावों में एक हजार से दो हजार रुपये लिए गए हैं। जिन कर्मचारियों ने कम पैसा दिया है, उनकी श्रेणी ‘ख’ कर परेशान किया गया है। संस्था में कर्मचारियों का शोषण किया जाता है और उनके वेतन का समय पर भुगतान नहीं किया जाता है।
सौरभ मिश्र ने कलेक्टर (Collector Rewa) से अनुरोध किया है कि अतिथि शिक्षकों के चयन से लेकर प्राप्त बजट में घोर अनियमितता की जांच कराकर दंडात्मक कार्यवाही की जाए। उन्होंने प्रभारी प्राचार्य पाण्डेय को प्राचार्य पद से पृथक करने की भी मांग की है।
प्रतिलिपि:
- संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संस्थान रीवा संभाग रीवा
- जिला शिक्षा अधिकारी रीवा
- जनपद शिक्षा अधिकारी त्योथर
विजय मिश्रा की रिपोर्ट