Home Uncategorized AAP का दावा- केजरीवाल आज गिरफ्तार हो सकते हैं:मंत्री आतिशी बोलीं- ED की रेड पड़ेगी; जांच एजेंसी दिल्ली CM को चौथा समन भेज सकती है

AAP का दावा- केजरीवाल आज गिरफ्तार हो सकते हैं:मंत्री आतिशी बोलीं- ED की रेड पड़ेगी; जांच एजेंसी दिल्ली CM को चौथा समन भेज सकती है

0
https://youtu.be/7ivnVvtUfuw

दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल गुरुवार (4 जनवरी) को गिरफ्तार हो सकते हैं। दिल्‍ली सरकार में मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने बुधवार (3 जनवरी) देर रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्‍स पर इसकी आशंका जताई।

image 26

तीन समन के बाद भी पेश नहीं हुए केजरीवाल
दिल्ली शराब नीति केस में ED ने केजरीवाल को तीसरी बार समन भेज कर पूछताछ के लिए बुलाया था। हालांकि, केजरीवाल पेश नहीं हुए। उनकी तरफ से 5 पन्नों के ED को कहा गया कि वे राज्यसभा चुनाव और गणतंत्र दिवस की तैयारियों में व्यस्त हैं। उनसे जो भी पूछना हो लिखित में भेज दें। इसके पहले ED ने 2 नवंबर और 21 दिसंबर को उन्हें पेश होने को कहा था। तब, केजरीवाल ने इन दोनों समन को गैरकानूनी और राजनीति से प्रेरित बताया और ED के सामने पेश हाेने से इनकार कर दिया। 21 दिसंबर का समन मिलने के बाद केजरीवाल 10 दिन के विपश्यना के लिए पंजाब के होशियारपुर चले गए थे।

ये भी पढ़ें… http://Rewa News: त्यौंथर विधायक ने जनपद सभागार में ली अधिकारी कर्मचारियों की बैठक https://thekhabardar.com/rewa-news-त्यौंथर-विधायक-ने-जनपद-स/

ED को गिरफ्तार करने का अधिकार, तो केजरीवाल जा सकते हैं कोर्ट
कानून के जानकारों के अनुसार, सीएम केजरीवाल के बार-बार पेश नहीं होने पर ED उनके खिलाफ जमानती वारंट जारी कर सकती है। उसके बाद भी पेश नहीं होने पर धारा 45 के तहत गैर जमानती वारंट जारी कर सकती है। PMLA के जानकार बताते हैं कि पेश नहीं हो पाने की ठोस वजह बताई जाती है तो ED समय दे सकती है। फिर दोबारा नोटिस जारी करती है। PMLA एक्ट में नोटिस की बार-बार अवहेलना पर गिरफ्तारी हो सकती है। अगर सीएम केजरीवाल आगे पेश नहीं होते हैं तो जांच अधिकारी आवास पर जाकर पूछताछ कर सकते हैं। ठोस सबूत होने पर या सवालों के संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर गिरफ्तार कर सकते हैं। वहीं, केजरीवाल वारंट जारी होने के बाद कोर्ट जा सकते हैं और अपने एडवोकेट की मौजूदगी में जांच में सहयोग करने का वादा कर सकते हैं। इस पर कोर्ट ईडी को उन्हें गिरफ्तार नहीं करने का निर्देश दे सकती है।
Watch this add: https://www.facebook.com/thekhabardarnews/posts/pfbid02uGqyxvLXYYYGPwjQqNNbVCQgUmNv8gj5xt6A2degPhuGGzFTGx8ip1MzSWQh2i3dl

आतिशी ने 2 नवंबर को भी गिरफ्तारी का दावा किया था
ये पहली बार नहीं है जब AAP नेताओं ने केजरीवाल की गिरफ्तारी की आशंका जताई है। इससे पहले आतिशी ने 31 अक्टूबर को कहा था कि CM केजरीवाल 2 नवंबर को गिरफ्तार हो सकते हैं। ED ने इस दिन केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया था।

2 नवंबर की सुबह दिल्ली में गहमा-गहमी थी। राजघाट पर पुलिस बढ़ा दी गई थी। उम्मीद थी कि ED ऑफिस जाने से पहले अरविंद केजरीवाल बापू की समाधि पर जाएंगे। हालांकि, केजरीवाल ED के समन पर पेश नहीं हुए। उन्होंने चिट्ठी लिखकर इस कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बता दिया। CBI ने अप्रैल में केजरीवाल से पूछताछ की थी

The khabardar Page
https://www.facebook.com/thekhabardarnews?mibextid=ZbWKwL

The khabardar YouTube
https://www.youtube.com/@TheKhabardarNews

TKN originals youtube channel
https://youtube.com/@tknoriginals?si=5U2wWggrhdlAdwhw

The khabardar instgram
https://instagram.com/thekhabardarnews?igshid=MzRlODBiNWFlZA==

https://thekhabardar.com/14e626fb-1370-416a-9961-7612f837786a

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version