जनहित के कार्यों में अनियमितता बरतने को लेकर रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने तीन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। जहां तीनों अधिकारियों से तीन दिनों के भीतर जवाब भी मांगा गया है। वही समय सीमा के भीतर संतोषजनक जवाब देने पर अधिकारियों पर मध्यप्रदेश लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत जुर्माने की कार्यवाही भी की जा सकती है।

पहला नोटिस मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत हनुमना को जारी किया गया है जहां निर्धारित समय के भीतर जन्मप्रमाण पत्र जारी ना करने पर अजय सिंह से जवाब मांगा गया है। दूसरा नोटिस थाना प्रभारी मनगवां अनूप उइके को जारी किया गया है। जहां नोटिस में आवेदक को समय पर मर्ग इंटिमेशन की छायाप्रति ना देने पर उत्तर मांगा गया है। वही तीसरा नोटिस मुख्य नगर पालिका अधिकारी मऊगंज महेश पटेल को जारी हुआ है जहां समय सीमा के भीतर जन्म प्रमाण पत्र और मृत्यु प्रमाण पत्र ना जारी करने पर उनसे जवाब मांगा है।








Total Users : 13153
Total views : 32001