तीन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी:रीवा कलेक्टर ने तीन दिनों के भीतर मांगा जवाब

रीवा कलेक्टर ने तीन दिनों के भीतर मांगा जवाब

0
1054

जनहित के कार्यों में अनियमितता बरतने को लेकर रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने तीन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। जहां तीनों अधिकारियों से तीन दिनों के भीतर जवाब भी मांगा गया है। वही समय सीमा के भीतर संतोषजनक जवाब देने पर अधिकारियों पर मध्यप्रदेश लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत जुर्माने की कार्यवाही भी की जा सकती है।

image 32

पहला नोटिस मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत हनुमना को जारी किया गया है जहां निर्धारित समय के भीतर जन्मप्रमाण पत्र जारी ना करने पर अजय सिंह से जवाब मांगा गया है। दूसरा नोटिस थाना प्रभारी मनगवां अनूप उइके को जारी किया गया है। जहां नोटिस में आवेदक को समय पर मर्ग इंटिमेशन की छायाप्रति ना देने पर उत्तर मांगा गया है। वही तीसरा नोटिस मुख्य नगर पालिका अधिकारी मऊगंज महेश पटेल को जारी हुआ है जहां समय सीमा के भीतर जन्म प्रमाण पत्र और मृत्यु प्रमाण पत्र ना जारी करने पर उनसे जवाब मांगा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here