24 नवंबर 2022 संयुक्त किसान मोर्चा ने राष्ट्रीय आवाहन किया है कि 26 नवंबर 2022 को भारत के सभी किसान देश भर में राजभवन मार्च आयोजित कर राज्यपालों के माध्यम से भारत के राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपगे उक्त जानकारी देते हुए संयुक्त किसान मोर्चा रीवा के संयोजक शिव सिंह ने बताया कि राज्यों की प्रमुख स्थानीय मांगों के साथ सभी फसलों के लिए एमएसपी गारंटी का कानून बनाने ऋण माफी बिजली संशोधन विधेयक 2022 को वापस लेने लखीमपुर खीरी में किसानों व पत्रकारों के नरसंहार के आरोपी केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी की बर्खास्तगी एवं कार्रवाई प्राकृतिक आपदाओं के कारण फसल बर्बाद होने पर शीघ्र क्षतिपूर्ति प्रभावी फसल बीमा सीमांत किसानों और कृषि श्रमिकों को प्रति माह 5 हजार रुपये की किसान पेंशन किसान आंदोलन के दौरान किसानों के खिलाफ दर्ज सभी झूठे मामलों को वापस लेना किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए सभी किसानों के परिवारों को मुआवजे का भुगतान सहित संयुक्त किसान मोर्चा की अगुवाई में विगत 6 अक्टूबर से सुअर पशुपालकों को उनके मृत सुअरों का मुआवजा दिलाए जाने की मांग को लेकर रीवा कलेक्ट्रेट के समक्ष लगातार महापड़ाव चल रहा है उक्त मुद्दा भी ज्ञापन में शामिल किया गया है श्री सिंह ने बताया कि राजभवन मार्च में शामिल होने संयुक्त किसान मोर्चा रीवा की टीम किसानों के साथ 25 नवंबर को भोपाल के लिए रवाना होगी जहां 26 नवंबर को सुबह सभी आंदोलनकारी भोपाल शाहजहानी पार्क में एकत्रित होकर राजभवन की ओर मार्च करेंगेl