Home देश सेना पर आरोप- पुंछ में मारपीट से मरे 3 सिविलियन:ब्रिगेडियर लेवल के...

सेना पर आरोप- पुंछ में मारपीट से मरे 3 सिविलियन:ब्रिगेडियर लेवल के अधिकारी समेत 4 पर कार्रवाई; कोर्ट ऑफ इंक्वायरी शुरू

सेना पर आरोप- पुंछ में मारपीट से मरे

0

जम्मू-कश्मीर के राजौरी-पुंछ सेक्टर में 21 दिसंबर को हुए आतंकी हमले के बाद आर्मी चीफ मनोज पांडे सोमवार (25 दिसंबर) को पुंछ पहुंचे। आर्मी चीफ ने यहां कमांडरों से मुलाकात की और उन्हें प्रोफेशनल तरीके से काम करने की हिदायत दी।

image 148

उधर, सेना ने मारपीट से 3 सिविलियन की मौत के आरोपी जवानों के खिलाफ कोर्ट ऑफ इंक्वायरी शुरू कर दी है। सेना ने सुरनकोट बेल्ट के प्रभारी ब्रिगेडियर लेवल के अधिकारी और 48 राष्ट्रीय राइफल्स के तीन जवानों को मौजूदा ड्यूटी से हटा दिया है।

दरअसल, आतंकियों ने सेना की 2 गाड़ियों पर हमला किया था। सुरनकोट इलाके में ढेरा की गली और बफलियाज में हुए हमले में 5 जवान शहीद हो गए थे। आतंकियों ने अमेरिकी M-4 कार्बाइन असॉल्ट राइफल से स्टील बुलेट फायर की थीं।

सैनिकों के शहीद होने के बाद सेना ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। पूछताछ के लिए उठाए गए 8 संदिग्धों में से 22 दिसंबर को 3 के शव मिले थे। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था।

1 दिसंबर को हुए हमले की जिम्मेदारी पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट (PAFF) ने ली है। आतंकियों ने सोशल मीडिया पर हमले वाली जगह की तस्वीरें भी जारी कीं, जिनमें M-4 राइफल के इस्तेमाल का दावा किया गया है।

सूत्रों के अनुसार, M-4 राइफल आतंकियों के पास पाकिस्तानी हैंडलरों से आई थीं। यह राइफल उस जखीरे का हिस्सा है जो अमेरिकी सेना अफगानिस्तान से जाते समय वहां छोड़ गई थी।

सेना ने घटना से जुड़े 4 जवानों का ट्रांसफर किया
सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने जवानों के खिलाफ IPC की धारा 302 का मामला दर्ज किया है। चूंकि मौजूदा मामला अलग है, इसलिए जांच पूरी होने पर स्पेशल रिपोर्ट अलग से सौंपी जाएगी। एक ब्रिगेडियर लेवल के अधिकारी और 48 राष्ट्रीय राइफल्स के तीन जवानों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

Join WhatsApp group: https://chat.whatsapp.com/Kf1mvfC5bVA8kV1CZlD79e
https://chat.whatsapp.com/DkNzWA6NSmhFwk3OI1NkhB

उधर, जम्मू-कश्मीर सरकार ने तीनों मृतकों के परिवार को मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है।

जानिए क्या हैं राजौरी के मौजूदा हालात…

  • पुंछ और राजौरी जिलों में शनिवार (23 दिसंबर) से मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर कर दी गई हैं।
  • नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की टीमें मौके पर पहुंच गई थीं। सर्च ऑपरेशन सोमवार को भी जारी है।
  • आतंकियों की तलाश के लिए राजौरी, पुंछ और बफलियाज में अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है।

खबरें और भी हैं… http://MP में 28 मंत्रियों ने ली शपथ:शिवराज सरकार के 6 मंत्रियों को ही जगह, 10 की छुट्टी; ​​​​​​​विजयवर्गीय, प्रहलाद समेत 18 कैबिनेट मंत्री https://thekhabardar.com/mp-में-28-मंत्रियों-ने-ली-शपथशि/
http://कैबिनेट में ग्वालियर से प्रद्युम्न और नारायण सिंह:तोमर सिंधिया गुट से चेहरा, शिवराज सरकार में थे मंत्री, नारायण से साधी OBC https://thekhabardar.com/कैबिनेट-में-ग्वालियर-से-प/

पूछताछ के वीडियो वायरल होने के बाद विवाद बढ़ा
सुरक्षा बलों ने जिन लोगों को पूछताछ के लिए उठाया था, उनमें से तीन की लाशें मिलीं। मरने वालों में सफीर अहमद, मोहम्मद शौकत और शब्बीर अहमद का नाम शामिल है।

परिजन का आरोप है कि इन लोगों ने पिटाई के दौरान लगी चोटों के कारण दम तोड़ दिया। जवानों ने पूछताछ के दौरान इन लोगों के साथ सख्ती दिखाई थी। जिसके वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर किए गए थे। इसके बाद सेना ने मामले को गंभीरता से लिया।

हालांकि यह पहला मौका नहीं है, जब सेना की काउंटर इंसर्जेंसी यूनिट विवादों में घिरी है। अक्टूबर 2023 में भी एक सीनियर रैंक के अधिकारी ने थानामंडी के पास ब्लू पोस्ट कैंप के अंदर अपने सहकर्मियों पर गोलियां चलाईं और ग्रेनेड विस्फोट किए थे, जिसमें तीन अधिकारियों सहित पांच कर्मी घायल हो गए थे।

Watch this viral video: https://www.facebook.com/thekhabardarnews/posts/pfbid025ir9PvatRcU3LtyXybTGMm7xhSWA3MFwPCjGx8NFEvJazqYcBErZxrzUFJwQH3wul
https://www.facebook.com/thekhabardarnews/posts/pfbid09KYqQSnMyMBHW4PQBs8XzSvjFwHCo6xevKxe7fwK2x3U5zrYzMLQyKoQ9QcQZY3Dl

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

WhatsApp us

Exit mobile version