Home मध्यप्रदेश सुअर पशुपालकों को मृत सुअरों का मुआवजा दिलाए जाने संयुक्त किसान मोर्चा ने प्रदर्शन कर कलेक्टर कटनी को सौंपा ज्ञापन

सुअर पशुपालकों को मृत सुअरों का मुआवजा दिलाए जाने संयुक्त किसान मोर्चा ने प्रदर्शन कर कलेक्टर कटनी को सौंपा ज्ञापन

0
सुअर पशुपालकों को मृत सुअरों का मुआवजा दिलाए जाने संयुक्त किसान मोर्चा ने प्रदर्शन कर कलेक्टर कटनी को सौंपा ज्ञापन
प्रशासन ने शीघ्र मुआवजा नहीं दिया तो होगा घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन

कटनी सुअर पशु पालकों को मृत सुअरो का मुआवजा दिलाए जाने के साथ-साथ पशु चिकित्सा विभाग के प्रमुखो के खिलाफ कार्यवाही किये जाने को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा कटनी रीवा इकाई ने सैकड़ों पीड़ित पशुपालकों की उपस्थिति पर कलेक्ट्रेट कटनी के समक्ष प्रदर्शन कर कलेक्टर अवि प्रसाद को पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर यह चेतावनी दी कि यदि शीघ्र मुआवजा नहीं दिया गया तो घेरा डालो डेरा डालो के आगाज के साथ बड़ा आंदोलन किया जाएगा मोर्चा ने कहा है कि बसोर समाज हमेशा से आर्थिक सामाजिक पारिवारिक हैसियत से पिछड़ा रहा है उसकी प्रत्येक क्षेत्र में दयनीय स्थिति रही है बसोर समाज के पास आय के कोई मजबूत साधन नही है एक वक्त की रोटी भी मुस्किल से नसीब नही हो पाती है बसोर समाज का मुख्य पुस्तैनी कार्य बांस के बर्तन बनाना था उन्ही बर्तनों को बेच कर वह अपना एवं परिवार का भरण पोषण करते थे अब विगत कई वर्षो से शासन की ओर से बांस उपलब्ध कराना पूर्णतः बंद कर दिया गया है जिससे वह रोजगार भी पूरी तरह से बंद हो चुका है बसोर समाज के पास दूसरा व्यवसाय का जरिया उसकी खेती सुअर पालन था लेकिन अफ्रीकन स्वाइन फ्लू के कारण अधिकाशतः सुअरो की मौते हो चुकी है तथा कटनी सहित जिले भर में हजारो सुअरों को इंजेक्शन देकर पशु चिकित्सा विभाग एवं नगर निगम की शामिल संयुक्त टीमों ने मार दिया है तथा पशु चिकित्सा विभाग के आला अधिकारियों ने बीमार सुअरों का इलाज न करके बड़ी लापरवाही किया है यदि समय पर इलाज हो जाता तो बीमार सुअरों को बचाया जा सकता था ऐसे में सभी विभागों के आला अधिकारियों का कृत्य गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है जिनके खिलाफ आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किया जाना चाहिए तथा जिले भर में प्रत्येक मृत सुअर के बदले कम से कम 10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाए जिसका विधिवत सर्वे कराया जाए अन्यथा शीघ्र घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन किया जाएगा जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी प्रदर्शन ज्ञापन दौरान संयुक्त किसान मोर्चा रीवा के संयोजक शिव सिंह किसान नेता रामजीत सिंह किसान नेता कटनी डॉ एके खान विजय पटेल सहित बसोर समाज रीवा के प्रमुख प्रदीप बसोर सकोचिल प्रसाद बंसल कटनी बंसल समाज के प्रमुख प्रेमलाल बंशकार सुखलाल बंशकार एडवोकेट यस एल बंशकार राजू प्रदीप पुरुषोत्तम अशोक आनंद रितिक कमला अमृतलाल सुमन बाई प्रीतम शैलेंद्र दिलीप सुखलाल ज्ञानी जितेंद्र धर्मेंद्र मनोज श्यामा बंसीलाल अमर किशोरीलाल मुन्ना रोहित विजय प्रेमवती आदि सहित सैकड़ों पीड़ित परिवार के सदस्य उपस्थित रहे वही रीवा में महापड़ाव आंदोलन 72वें दिन जारी रहा जहां मोर्चा के नेता इंद्रजीत सिंह शंखू एवं प्रदीप पांडे सहित आंदोलनकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version