Home देश सिरमौर विधानसभा क्षेत्र के तराई अंचल स्थित वीरपुर के प्रसिद्ध चतुर्भुज मंदिर...

सिरमौर विधानसभा क्षेत्र के तराई अंचल स्थित वीरपुर के प्रसिद्ध चतुर्भुज मंदिर में पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी ने किया विशाल भंडारा, हजारों लोगों ने किया प्रसाद ग्रहण

0

पूर्व विधायक श्री तिवारी के द्वारा आवारा मवेशी,गोवंश की सुरक्षा,सैनिक आयोग का गठन समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर सिरमौर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न अंचलों में सभा एवं भंडारों का आयोजन किया जा रहा है। इसके पूर्व में तराई अंचल के प्रसिद्ध दुअरानाथ स्वामी में भी भंडारे का आयोजन किया गया था। जिसमें हजारों हजार लोगों ने महाप्रसाद को ग्रहण किया था। उसी कड़ी में वीरपुर के प्रसिद्ध चतुर्भुज भगवान के दर पर भी भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें समस्त ग्रामवासी समेत आसपास के जनमानस बड़ी संख्या में प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे। पूर्व विधायक श्री तिवारी का कहना है कि सिरमौर विधानसभा क्षेत्र में धार्मिक अनुष्ठान एवं भंडारे का आयोजन से आम जनमानस की खुशहाली एवं सरकार के सद्बुद्धि के लिए भी आगे अनवरत आयोजन किए जाएंगे।

image 24

आगामी 1 जनवरी को सिरमौर विधानसभा क्षेत्र के अतरैला में बड़े स्तर पर आमजन सभा एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। उसी दिन पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान करने जा रहे हैं। तब तक उनके कार्यक्रम अनवरत जारी रहेंगे ।वहीं वीरपुर में भगवान चतुर्भुज के दर पर सिरमौर जन अस्मिता यात्रा के प्रभारी सिद्धार्थ मिश्रा ने भी विस्तार से श्री तिवारी जी के प्रमुख मांगों को लेकर आम जनमानस को समझाया ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से आयोजक रवि तिवारी निज सचिव मयंक चतुर्वेदी समेत कार्यकर्ता ,आम नागरिक ,पत्रकार धर्मेंद्र सिंह अखिलेश तिवारी आशीष पाटकर बंधु मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

WhatsApp us

Exit mobile version