सीधी के चुरहट नवोदय विद्याला में शिक्षक के प्रतारणा से तंग आकर 8VI के छात्र की आत्महत्या के मामले में जिला प्रजापति (कुम्हार) संघ ने राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। सोमवार को सौंपे गए ज्ञापन में आरोपी शिक्षक के खिलाफ कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग संघ के द्वारा की गयी है। इसके अलावा ही पीड़ित परिवार जनों की मांग है की राज्य सरकार द्वारा उन्हें 1 करोड़ रुपए का मुआवजा और परिवार के कम से कम एक सदस्य को नौकरी दी जाएँ।
पूरा मामला मध्यप्रदेश के सीधी के रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पडखुरी के 14 वर्षीय छात्र अमित प्रजापति पिता आल्हा प्रजापति,से जुदा है जो की जवाहर नवोदय विद्यालय चुरहट सर्रा में कक्षा 8 वी में अध्ययनरत था। छात्र विद्यालय के छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रहा था।विद्यालय के शिक्षक पर आरोप लगाया गया है कि अमित से विद्यालय में जातिगत भेदभाव एवं उत्पीडन की वजह से बीते 2 जनवरी को अमित ने रात में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
वही मामले में प्रजापति समाज ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि, मामले को गंभीरता से लेकर आरोपी शिक्षक के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी का घर जमींदोज किया जाए और फांसी की सजा दिलाई जाए।