Home देश शहडोल में बिरसामुंडा जयंती पर राष्ट्रपति का भव्य स्वागत, लगाई गई प्रदर्शनी

शहडोल में बिरसामुंडा जयंती पर राष्ट्रपति का भव्य स्वागत, लगाई गई प्रदर्शनी

0
download 4

शहडोल #बिरसामुंडा जयंती पर #राष्ट्रपति का भव्य स्वागत, एक #जिला एक उत्पाद के तहत #स्टोन कला #महिला स्वसहायता समूहों द्वारा खाद्य पदार्थों की लगाई गई #प्रदर्शनी #छात्र छात्राओं ने #सांस्कृतिक_कार्यक्रम में लिया हिस्सा। महामहिम #द्रोपदीमुर्मू ने इस अवसर पर बिरसा मुंडा जी के संघर्षों को याद करते हुए उनके #क्रांतिकारी गतिविधियों पर प्रकाश डाला तथा #शिवराज सरकार द्वारा बिरसा मुंडा जयंती को #वनवासी गौरव दिवस के तौर मनाने जाने की सराहना की।

आपको बात दे की 71 वर्षों के बाद देश के राष्ट्रपति का आगमन #शहडोल की धरा पर हुआ है। इससे पहले प्रथम #राष्ट्रपति #डॉ.राजेन्द्रप्रसाद शहडोल आए थें। तब उन्हे शाडोल वासियों के द्वारा देश में पड़े अकाल को देखते हुए 100 क्विंटल अनाज सपरें भेंट किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version