विदिशा जिले के कुरवाई नगर के समस्त खिलाड़ी एवं खेल प्रेमी बड़ी संख्या में एकत्रित होकर विधायक कार्यालय पहुंचे यहां विधायक हरि सिंह सप्रे को ज्ञापन पत्र के माध्यम से अपनी समस्या से अवगत कराया खिलाड़ियों ने विधायक हरि सिंह सप्रे से आग्रह किया की मेजर ध्यानचंद मेला ग्राउंड को सुरक्षित किया जाए सी एम राइस स्कूल के नक्शे से बाहर करके सार्वजनिक किया जाए आपको बता दें कि प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान खेल ग्राउंड की 2011 में स्टेडियम बनाने की घोषणा भी कर चुके हैं विधायक हरि सिंह सप्रे ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत जिला कलेक्टर से दूरभाष पर बात की ओर मेजर ध्यानचंद खेल ग्राउंड के बारे में अवगत कराया उसके तत्पश्चात मौके पर पहुंच कर ग्राउंड का निरीक्षण किया और खिलाड़ियों को आश्वासन देते हुए कहा के मैं आपके साथ हूं में भी एक खिलाड़ी रहा हूं में भी यही चाहता हूं खेल ग्राउंड सलामत रहे उससे कोई छेड़छाड़ न की जाए इसके लिए मैं मुख्यमंत्री जी से बात करूंगा और आपके ग्राउंड को कोई हानि नहीं पहुंचने दूंगा ग्राउंड को सुरक्षित करवाऊंगा ताकि आने वाली पीढ़ी खेल से वंचित ना रहे. विदिशा से आशीष सहेले की रिपोर्ट