Home मध्यप्रदेश विदिशा ग्राम पंचायत भवन में लगा निशुल्क नेत्र शिविर में आए 280 मरीज

विदिशा ग्राम पंचायत भवन में लगा निशुल्क नेत्र शिविर में आए 280 मरीज

0
विदिशा ग्राम पंचायत भवन में लगा निशुल्क नेत्र शिविर में आए 280 मरीज

विदिशा के पठारी। मे ग्राम पंचायत पठारी में सद्गुरु सेवा ट्रस्ट आनंदपुर एवं ग्राम पंचायत के तत्वाधान में निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत भवन में किया गया। जिसका शुभारंभ सरपंच प्रतिनिधि अखिलेश पंथी ने किया। जिसमें 280 मरीजों की जांच की गई जिसमें 75 मरीजों को चश्मा एवं 38 मरीजों के ऑपरेशन के लिए ले जाया गया शिविर मैं सद्गुरु सेवा ट्रस्ट आनंदपुर से आए डॉक्टर सुनील यादव ,डॉक्टर लखन शर्मा, देवेंद्र योगी, रणधीर सिंह, पवन बोई, नीलम जादौन ,समाजसेवी सुनील पिगले ,आकाश शर्मा की टीम ने मरीजों के आंखों का परीक्षण किया जिनमें 38 मरीजों को मोतियाबिंद की शिकायत पाई गई जिन्हें ऑपरेशन हेतु रेस्ट की बहन से आनंदपुर ले जाया गया एक अन्य रोगियों को परीक्षण अनुसार दबा एवं चश्मे वितरित किए गए। इस दौरान कैंप को पठारी क्षेत्र में सर्वप्रथम आनंदपुर ट्रस्ट को लाने वाले स्वर्गीय कदीर खा मौलाना के परिवार जनों का साल श्रीफल से सम्मान किया गया। सम्मान सरपंच प्रतिनिधि अखिलेश पंथी उप सरपंच प्रतिनिधि सहित आदि गणमान्य नागरिक मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version