पठारी। क्षेत्र में 36 घंटों से हो रही मूसलाधार बारिश से पठारी का गंजबासौदा खुरई राहतगढ़ आदि क्षेत्रों से सड़क संपर्क टूट गया बताया गया कि पठारी खुरई मार्ग पर पड़ने वाली दलपतपुर के बीना नदी के पुल पर 5 फुट से अधिक पानी होने की वजह से गुरुवार की रात से सड़क संपर्क बंद रहा जिसकी वजह खुरई मार्ग से जाने वाले सैकड़ों वाहन पठारी क्षेत्र में फंसे रहे वही स्कूल जाने वाले सैकड़ों की संख्या में छात्र स्कूल जाने से वंचित रहे वहीं शुक्रवार की शाम 4:00 से गंजबासौदा पठारी के बीच पढ़ने वाली कैवटन नदी के पुल पर पानी होने की वजह पठारी गंजबासौदा सड़क संपर्क टूट गया वही पठारी से राहतगढ़ जाने वाली सड़क पर बगरू नदी के पुल पर लगभग 6 फुट पानी होने की वजह यह मार्ग भी बंद रहा इसके अलावा मंडी बामोरा रोड पर पड़ने वाली छपारा के पास रहती नदी के पुल पर पानी होने की वजह यह मार्ग भी बंद रहा इन मार्गों के अलावा आज रेहटी परियोजना डैम के तीन गेट खोले गए गेट खोलने जाने से निचली बस्ती के नागरिकों को सतर्कता बरतने के निर्देश प्रशासन द्वारा दिए गए हैं।